बुधवार, 23 नवंबर 2022

*आर.के.एम.वी में श्रुति वर्मा इकाई अध्यक्षा दिक्षिता ठाकुर बनी इकाई सचिव।* *आर.के.एम.वी में विद्यार्थी परिषद की इकाई गठन किया गया* *श्रुति वर्मा एवं दिक्षिता ठाकुर को आर.के.एम.वी की कमान



*आर.के.एम.वी में श्रुति वर्मा इकाई अध्यक्षा दिक्षिता ठाकुर बनी  इकाई सचिव।*


*आर.के.एम.वी में विद्यार्थी परिषद की इकाई गठन किया गया*


*श्रुति वर्मा एवं दिक्षिता ठाकुर को आर.के.एम.वी की कमान*


BHK NEWS HIMACHAL

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आर.के.एम.वी में आज नवकार्यकरिणी का गठन किया गया, इस अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में जिला संगठन मंत्री अनिल शर्मा व चुनाव अधिकारी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रयाग खांगटा उपस्थित रहे।



बुधवार को आर.के.एम.वी. में विद्यार्थी परिषद की कार्यकरिणी का गठन किया गया, इस अवसर जिला संगठन मंत्री अनिल शर्मा मुख्य अतिथि व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रयाग खांगटा चुनाव अधिकारी के रूप में उपस्थिति हुए । कार्यकारिणी गठन समारोह में निवर्तमान इकाई उपाध्यक्ष अदिति ने कार्यकारिणी गठन समारोह में सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए इकाई सचिव परवी बस्टा ने मंत्री प्रतिवेदन रखते हुए कार्यकारिणी 2021-22 के कार्यकाल का संपूर्ण विवरण सबके समक्ष प्रस्तुत किया, इसके पश्चात अपने वर्तमान इकाई उपाध्यक्ष अदिति  ने उस 2021-22 की कार्यकारिणी को भंग किया।



चुनाव अधिकारी के रुप में उपस्थित हुए प्रदेश कार्यकारिणी  सदस्य प्रयाग खांगटा जी ने नवकार्यकारणी की घोषणा करते हुए  कुल 52 सदस्यों की घोषणा की जिसमें इकाई अध्यक्षा श्रुति वर्मा व इकाई सचिव दक्षिता ठाकुर को चुना गया है ।



नवनिर्वाचित इकाई अध्यक्षा श्रुति वर्मा ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आर.के.एम.वी इकाई की कार्यकारणी वर्ष 2022-23 के अन्य दायित्वों की घोषणा करते हुए इकाई उपाध्यक्ष के रूप में शीतल ,जागृति शर्मा ,रितु कश्यप,पूजा,शिवानी जी को बनाया गया व  इकाई सह सचिव स्नेह वर्मा , चंचल ,पूर्णिमा,टीना को चुना गया व सोशल मीडिया का दायित्व साइना शर्मा को दिया है गया।



मुख्य अतिथि अनिल शर्मा ने सभी नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को शुभकामनाएं प्रेषित करके संबोधित करते हुए कहा की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है और विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन होने के नाते अपने रचनात्मक, आंदोलनात्मक व संगठनात्मक, कार्यक्रमों के माध्यम से समाज व छात्रों की सबसे पहली पसंद बना है उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का कार्य हिमाचल प्रदेश में सभी परिसरों आज सक्रिय रूप से विद्यमान है।



नवनिर्वाचित इकाई अध्यक्ष व सचिव ने बैठक का संचालन करके कहा है कि आर.के.एम.वी महाविद्यालय में छात्रो की समस्याओं का समाधान करने के लिए विद्यार्थी परिषद वर्षों से कार्यरत है और आने वाले समय में आर.के.एम.वी  में जिस प्रकार की परिसर से संबंधित समस्याएं होंगी उनको दूर करने का काम यह इकाई करने वाली है





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें