सैंज घाटी बंजार में एक दिवसीय दिव्यंगता पहचान शिविर आयोजित ।
BHK NEWS HIMACHAL
मंडी यादविंदर कुमार :- सैंज घाटी में आश बाल विकास केंद्र द्वारा एक थैरेपी शिविर का आयोजन किया गया जिस दौरान तहसीलदार श्री हीरा चंद सैंज मुख्य रूप से उपस्थित रहे। तहसीलदार सैंज ने सराहना करते हुए कहा कि आश बाल विकास केंद्र द्वारा "थेरेपी ऑन व्हील्स" नामक गाड़ी से जो सेवाएं सैंज घाटी को दी जानी प्रस्तावित हैं, उनसे दिव्यांग जनों को उनके घर के द्वार पर सुविधाएं मिलेंगी। सैंज घाटी के दिव्यांग जनों के लिए यह एक सराहनीय पहल है और सैंज जैसे दुर्गम क्षेत्र को इस सेवा के लिए चिन्हित करना दिव्यांगता के क्षेत्र में काम करने के लिए एक सराहनीय कदम है। डॉ श्रुति मोरे भारद्वाज, निदेशक साँफिया फाउंडेशन ने जानकारी देते हुए बताया कि साँफिया फाउंडेशन का " थैरेपी ऑन व्हील्स" नामक प्रोजेक्ट जो कि सैंज घाटी के लिए चयनित हुआ है इसके अंतर्गत सैंज घाटी में सप्ताह में एक दिन दिव्यांग जनों को थेरेपी सेवाएं मुहैया कराई जाएंगी। इस दौरान शिविर में लगभग 15 बच्चों को थेरेपी सेवाएं मुहैया कराई गई व आसपास के क्षेत्र के लोगों को जनता के विषय पर जागरूकता पहुंचाई गई। बता दें कि "थेरेपी ऑन व्हील्स" प्रोजेक्ट एक निजी संस्थान इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (इरेडा) द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम है जो कि जिला कुल्लू के विभिन्न क्षेत्रों में दिव्यांगता के क्षेत्र में पिछले लगभग 2 वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहा है। इसी के चलते एक "थेरेपी ऑन व्हील्स" नामक प्रोजेक्ट अब सिर्फ बंजार और सैंज घाटी के लिए चयनित किया गया है। संस्था की तरफ से डॉ. सोनू फिजियोथैरेपिस्ट , कार्यक्रम प्रबन्धक श्री बीजू, डॉ .अनु ,डॉ आर्य सुश्री धनेश्वरी, सुश्री शिवाली, श्री टेकचंद तथा मान चंद आदि मौजुद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें