कोली समाज को दो भागों में बांटने की साजिश के आरोप लगाते हुए सरकार से मामले में हस्तक्षेप कर कार्यवाही की मांग
BHK NEWS HIMACHAL
ललित चौहान: सुंदरनगर में कोली समाज को दो भागों में बांटने की साजिश के आरोप लगाते हुए सरकार से मामले में हस्तक्षेप कर कार्यवाही की मांग की गई है। रविवार को सुंदरनगर के धनोटू में कोली समाज की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में राजस्व अधिकारियों द्वारा लोगों को भ्रमित कर कोलियों को क्षत्रिय कोली और बसेडू राजपूत बनाने का झांसा देकर कथित तौर पर रिपोर्ट एकत्र की जा रही है। जिसे राजस्व विभाग को और सरकार को भेजा जाना है। आरोप है कि क्षेत्र के कोलियों को कोट कहलूर के राजपूत संगठन द्वारा राजस्व विभाग से मिलीभगत कर संयुक्त सचिव राजस्व विभाग के आदेश पर सुंदरनगर और बल्ह विधानसभा क्षेत्र के कोली समुदाय के लोगों के राजपूत क्षत्रिय कोली बनने की सहमति ली जा रही है। आरोप है कि ऐसे किसी की जाति को बदलने की कार्रवाई कैसे अमल में लाई जा सकती है। कोली समाज की बैठक में एक्शन कमेटी का गठन किया गया जो राजस्व सचिव से इस मामले में जवाब मांगेगी। कोली समाज ने सरकार से मांग की है कि बिलासपुर के राजपूत संगठन के मांग पर मंडी जिले के कोलियों को बांटने का धंधा तुरंत प्रभाव से बंद किया जाए अन्यथा कोली समाज मामले को लेकर न्यायालय की शरण भी ले सकता है। बता दे कि बीते कई दिन से यहा बसेहडू राजपूत बनने के लिए भी कई लोग सक्रिय हुए है। कई पंचायत प्रधानों से कई पटवारी प्रस्ताव तक मांग रहे है। जिसके चलते विभिन्न पंचायतों से आए कोली समुदाय के प्रतिनिधियों ने बैठक की और एक्शन कमेटी गठित की गई जिसमें अप्पर बेरी पंचायत से रिटायर्ड एक्शन रोशन लाल चौहान तीर्थ राम चौहान दर्शन लाल छात्र पंचायत से नरेश कुमार लोटा से अमर सिंह निचली बेहली से हेम चंद चौहान महादेव से देवी राम चौहान चौक से प्रभु दयाल शामिल किए गए।
इस संबंध में बैठक की अध्यक्षता रोशन लाल चौहान ने की दर्शन लाल और हेम चंद चौहान ने अपने विचार रखे। इस संबंध में प्रस्ताव पारित कर सरकार को भेजा गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें