सोमवार, 5 दिसंबर 2022

ठेकेदारों को खुश करने के लिए आम जनता से टोल प्लाजा के नाम पर दो गुणा से जयादा पैसा बसूल करने की खुली छूट दे दी गई उसको बर्दाश्त नहीं किया जायेगा: फोरलेन/भूमिअधिग्रहण प्रभाबित मंच

ठेकेदारों को खुश करने के लिए आम जनता से टोल प्लाजा के नाम पर दो गुणा से जयादा पैसा बसूल करने की खुली छूट दे दी गई उसको बर्दाश्त नहीं किया जायेगा: फोरलेन/भूमिअधिग्रहण प्रभाबित मंच    


  

BHK NEWS HIMACHAL 

 राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण अपने  ठेकेदारों को खुश करने के लिए आम जनता से टोल प्लाजा  के नाम पर दो गुणा से जयादा पैसा बसूल करने की खुली छूट दे दी गई उसको बर्दाश्त नहीं किया जायेगा: फोरलेन/भूमिअधिग्रहण प्रभाबित मंच      

 सयुंकत फोरलेन संघर्ष समिति/भूमि अधिग्रहण प्रभावित मंच (हि.प्र) के सयोंजक जोगिन्दर वालिया ने  कहा हे  कि केंद्र व् जयराम की डबल इंजन सरकार ने हिमाचल की आम जनता के साथ किया विस्वासघात और आचार सहिंता के चलते  डहनु (कुल्लू) टोल प्लाजा के रेट 115% बढ़ा दिए गए  अब आम आदमी को 35 रुपये के बजाये 75 रुपये देना होगा (कार-जीप) टोल टैक्स जबकि 1 अप्रैल, 2022 को जो अधिसुचना जारी की गई थी उसकी समय सीमा 31 मार्च 2023 तक लागु की गई थी लेकिन समय सीमा से पहले ही 2 दिसम्बर, 2022 को टोल प्लाजा के रेट बढ़ाने की एक नई अधिसूचना जारी कर दी गई और अपनी मर्जी से दो गुणा से जयादा रेट बढ़ा दिए गए, फोरलेन संघर्ष समिति/भूमिअधिग्रहण मंच  का मानना हे कि जय राम सरकार हिमाचल के किसानो को पिछले चार सालों से भूमिअधिग्रहण कानून 2013 के अनुसार चार गुणा मुआबजा देने में पहले ही आनाकानी करती रही हे और चार साल में कमेटी पर कमेटी की बैठक करती रही लेकिन कोई फैसला नहीं ले सकी और अब रास्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण के ठेकेदारों को खुश करने के लिए आम जनता से पैसा बसूल करने की खुली छुट दे दी गई जिसको किसी भी कीमत पर बर्दास्त नहीं किया जायेगा I    

   सयुंकत संघर्ष समिति/भूमिअधिग्रहण प्रभाबित मंच रास्ट्रीय मार्ग प्राधिकरण व केंद्र/राज्य सरकार से मांग करता हे कि सरकार/प्राधिकरण इस तुगलकी फ़रमान (अधिसूचना) को जल्द से जल्द  से बापिस लिया जाये और फोरलेन प्रभाबित कुल्लू/टकोली के  किसानो का भरपूर समर्थन करती हे और आने बाले दिनों में प्रदेश के फोर लेन/भूमिअधिग्रहण प्रभाबित एक साथ मिलकर प्रदेशव्यापी  संघर्ष करने पर मजबूर हो जायेंगे I



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें