स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय निहरी में प्रतिभा स्पंदन सोसाइटी के सहयोग से आठ दिवसीय ऑनलाइन कार्यशाला सफलतम समापन
BHK NEWS HIMACHAL
स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय निहरी में प्रतिभा स्पंदन सोसाइटी के सहयोग से आठ दिवसीय ऑनलाइन कार्यशाला जो 5 दिसम्बर 2022 से 12 दिसम्बर 2022 तक चली का सफलतम समापन हुआ । इस कार्यशाला के मुख्य अतिथि प्रोफेसर कुलभूषण चंदेल डीन ऑफ़ स्टडीज, हिमाचल प्रदेश विश्विद्यालय शिमला एवं प्रोफेसर दिनेश चहल, शिक्षा विभाग केंद्रीय विश्वविद्यालय महेंदरगढ़ हरियाणा रहे । यह कार्यशाला “शोध पत्र कैसे लिखें" पर आधारित रही । इस कार्यशाला के समन्वयक राजकीय महाविद्यालय निहरी के इतिहास के सहायक आचार्य शशि कुमार रहे । उन्होंने बताया कि आज के समय में शोध पत्र की आवश्यकता क्यों है और एक अच्छा शोध पत्र कैसे लिखा जाये | कॉलेज की सहायक आचार्या सुनीता कुमारी व कंचना कुमारी तथा प्रतिभा स्पंदन सोसाइटी शिमला के अध्यक्ष डॉ० मृत्युंजय शर्मा और डॉ० वीरेंदर कौशल ने भी इस कार्यशाला के संचालन में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया | राजकीय महाविद्यालय निहरी के प्राचार्य डॉ० वरुण सैनी ने इस कार्यशाला के मुख्य अतिथि प्रोफेसर कुलभूषण चंदेल तथा दिनेश चहल का धन्यवाद किया | इसके साथ-साथ उन्होंने प्रतिभा स्पंदन सोसाइटी शिमला का भी इस आयोजन में सहयोग हेतु धन्यवाद किया | डॉ० वरुण सैनी ने कहा कि प्रतिभा स्पंदन के सहयोग से इस दुर्गम क्षेत्र के महाविद्यालय में पिछले एक साल में यह तीसरी कार्यशाला करवाई जा रही है | उन्होंने कहा कि इस ऑनलाइन कार्यशाला में पूरे भारतवर्ष से लगभग 80 से अधिक प्रतिभागियों ने पंजीकरण करवाया था | इस कार्याशला के विषय विशेषज्ञ प्रोफेसर केशव राम शर्मा, डॉ० मृत्युंजय शर्मा, डॉ० वरुण सैनी तथा डॉ० वीरेंदर कौशल रहे । इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य शोध पत्र लिखने की विभिन्न विधियाँ, सरंचना, शोध पत्र के मुख्य भाग, शोध पत्र के विभिन्न प्रकार एवं शोध पत्र क लिखने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली विभिन्न भाषा शैलियों तथा अन्य विभिन्न बिन्दुओं पर रहा | सभी प्रतिभागियों ने राजकीय महाविद्यालय निहरी व प्रतिभा स्पंदन सोसाइटी शिमला का इस कार्यशाला के आयोजन हेतु धन्यवाद किया और भविष्य में भी इसी प्रकार के आयोजन होते रहें की कामना की ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें