बुधवार, 7 दिसंबर 2022

बाबा भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर शादी की रस्मों को बीच में छोड़कर भी पहुंचे नवविवाहित जोड़ा।

  

बाबा भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर शादी की रस्मों को बीच में छोड़कर भी पहुंचे नवविवाहित जोड़ा।


BHK NEWS HIMACHAL 

सुंदरनगर।

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस मैरामसीत के नायली में मनाया गया। जिसकी अध्यक्षता भारतीय दलित पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक वर्ग परिषद हिमाचल प्रदेश के महासचिव और राज्य प्रवक्ता  चमन राही में की। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रुप में हिमाचली लोक गायक संजय संधू ने शिरकत की। कार्यक्रम का आगाज बाबा साहब अंबेडकर की चित्र के समक्ष फूल और माला अर्पित करके श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर हिमाचली लोक गायक संजय संधू का डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को समर्पित गीत गला संविधान दियां भी रिलीज किया गया। इस मौके पर हिमाचली लोक गायक संजय संधू ने बाबा साहब के ऊपर तैयार किए गए गाने को प्रस्तुत करके उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी और वहां पर मौजूद तमाम जनता से बाबा साहब के बताए गए पथ चिह्न पर चलने का आह्वान करते हुए संकल्प लेने का आग्रह भी किया। इस बेला पर चमन राही ने कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर देश और दुनिया के लिए अपने आप में एक मिसाल के रूप में जाने जाते हैं और इस बात का इतिहास गवाह है। जो कि देश के निर्माण में बाबासाहेब की भूमिका रही है। वह ताउम्र याद रखी जाएगी। उन्होंने बाबा साहब अंबेडकर के आदर्शो पर चलने का आम जनता से आह्वान किया। इस बात की वर्तमान में देश के निर्माण में असल मायने में आवश्यकता है। कहा कि जो लोग बाबा साहब अंबेडकर के आदर्शो को अपनाकर आगे बढ़ेंगे । वही सही मायने में उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी । जो कुर्बानी देश के लिए बाबासाहेब अंबेडकर ने दी है इतिहास में दर्ज है और इतिहास को पढ़कर आज की युवा पीढ़ी को आगे चलकर उनके बताए के आदर्शो को अपनाकर अपने जीवन को संवारने का आह्वान किया है । राही ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी नशे के दलदल में फंस चुकी है और हम सब का यह दायित्व बनता है कि युवाओं को जो संविधान के निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर रहे हैं और अन्य जो महान विभूतियां हैं । उनके जीवन के बारे में युवा पीढ़ी को अवगत करवाएं ताकि उनसे प्रेरणा लेकर अपने जीवन को सफल बना सके। उन्होंने कहा कि आज वर्तमान में राजनैतिक परिदृश्य देश और प्रदेश में इस कदर से बिगड़ चुका है । अगर बाबा साहब अंबेडकर के बताए गए मार्ग पर चलें । तो यह राजनीतिक प्रदूषण अपने आप ही खत्म हो जाएगा और सही मायने में यही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि पंच से लेकर प्रधानमंत्री तक सभी अपना कर्तव्य संविधान के दायरे में रहकर निभाए। तो भारत देश एक बार फिर से विश्व के मानचित्र के ऊपर एक आदर्श देश बन कर उभर कर सामने आएगा। उन्होंने कहा कि बहुजन समाज बाबा साहब अंबेडकर का ताउम्र ऋणी रहेगा। जिन्होंने महिलाओं शोषित पीड़ित दलितों और अन्य पिछड़े वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए जो काम किया है। यह वर्ग उनकी इस आहुति को सारी जिंदगी अपने जीवन में स्मरण करते हुए आगे बढ़ कर आने वाली पीढ़ी को भी प्रेरणा लेकर चलने का आह्वान करेगा। इस अवसर पर सेवानिवृत्त प्रिंसिपल एस आर राही पंचायत पूर्व सदस्य नारायणदास आजाद डीटीसी इंस्पेक्टर भीमराव महिला मंडल प्रधान व युवा मंडल के सदस्य सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।



बाबासाहेब आंबेडकर के इस परिनिर्वाण दिवस के उपलक्ष पर कार्यक्रम में पहुंचे नवविवाहित जोड़े में तानिया ही गांव के दूल्हे और दुल्हन में आकाश और शिल्पा  ने भी चित्र पर फूल माला अर्पित करके उनके बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लेकर समाज में एक नई मिसाइल पेश की। जो की शादी की बेला में इस कार्यक्रम में पहुंचकर आगे अपने शादी की तमाम औपचारिकताएं पूरी की।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें