नए मुख्यमंत्री द्धारा भरस्टाचार मुक्त प्रशासन देने का माकपा ने किया स्वागत
भूपेंद्र सिंह ने कहा धर्मपुर है पूर्व जलशक्ति मंत्री के भृष्टचार का मॉडल
BHK NEWS HIMACHAL
माकपा ने सुखविंदर सिंह सुखू के नेतृत्व में बनी नई सरकार और धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के वंशवाद और परिवार की तानाशाही की हार का स्वागत किया है।माकपा नेता और पूर्व ज़िला पार्षद भूपेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री द्धारा शपथ ग्रहण करने के बाद सबसे पहले भ्र्ष्टाचार मुक्त सरकार देने का वादा किया है और उसके लिए पहले क़दम के तौर पर उन्होंने पूर्व भाजपा सरकार द्धारा अप्रैल माह के बाद लिये सभी फैसलों की समीक्षा करने का निर्णय लिया है।इसके अलावा जलशक्ति विभाग में हुए टैंडरों और भर्तियों की समीक्षा का भी निर्णय लिया है।जिससे अब गत सरकार के जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह द्धारा विभाग में बड़े पैमाने पर किये गए भरस्टाचार और भाजपा के कार्यकर्ताओं को विभाग में भर्ती करने का पर्दाफाश होगा।भूपेंद्र सिंह ने कहा कि मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी धर्मपुर में मंत्री के द्धारा एक ख़ास कम्पनी को ही टेंडर जारी करने और उसके माध्य्म से ही यहां पर अरबों रुपये के काम करवाने और उसमें की गई कमाई को लगातार उठाया था लेकिन प्रदेश में कमज़ोर मुख्यमंत्री होने के कारण उस पर कोई कार्यवाई नहीं हुई।माकपा ने इन चुनावों में भी मंत्री और उनके परिवार द्धारा किये गए भ्र्ष्टाचार को प्रमुखता से उठाया और जनता ने उन्हें सत्ता से बाहर कर दिया जिसमें माकपा ने मुख्य भूमिका निभाई है।उन्होंने कहा कि धर्मपुर में जलशक्ति,लोकनिर्माण और बागवानी विभाग भाजपा सरकार में रहे जलशक्ति मंत्री के भृष्टचार के अड्डे बने हुए थे जिनकी जांच नई सरकार को करवानी चाहिए और इसमें शामिल अधिकारियों के ख़िलाफ़ भी कार्यवाई होनी चाहिये।सरकार को इसकी भी जांच करवानी चाहिए कि पूर्व भाजपा सरकार ने जलशक्ति मंत्री और उनके परिवार को पांच पांच विभागीय गाड़ियां किस आधार पर दी थी और जलशक्ति मंडल भराड़ी-धर्मपुर ने मंत्री पुत्र को किस हैसियत से गाड़ी दी थी।उन्होंने बताया कि लोकनिर्माण विभाग में तो मंत्री ने नियमों के विपरीत एक एसडीओ को एक्सईन बनाया हुआ था जो केवल भाजपा के ठेकेदारों को टेंडर जारी करता था और उन्हीं को समय पर पैमेंट जारी करता था।भूपेंद्र सिंह ने कहा कि माकपा ने यहाँ पर बिछाई गई पाईप लाइनों, विश्राम गृहों और भवन निर्माण में किये गए भृष्टचार को भी समय समय पर उज़ागर किया था जिस पर अब नई सरकार व धर्मपुर से चुने गए विधायक से कार्यवाई करने की मांग की है।उन्होंने कहा कि माकपा कोई बदले की भावना से क़दम उठाने के पक्ष में नहीं है लेकिन जो बड़े पैमाने पर यहां लूट की गई है उसपर कार्यवाई करना जरूरी है और इसी उम्मीद से माकपा ने इन चुनावों में महेंद्र सिंह के ठेकेदार बेटे को हराने के लिए कार्य किया है।भूपेंद्र सिंह ने ये भी मांग की है कि जिन प्रधानों को लोगों ने बिना किसी राजनैतिक पार्टी की पहचान के आधार पर जिताया था और इन चुनावों में वे मंत्री के बेटे के लिए भाजपा के पटके डाल कर प्रचार करते रहे उनके विरुद्ध भी कार्यवाई होनी चाहिए।एक और काम जो भाजपा सरकार के समय हुआ है वह ये है कि उसने गैर राजनैतिक आधार पर गांव में गठित महिला मंडलों को भाजपा के महिला मंडल बना दिया और उन्हें पार्टी प्रचार के लिए इस्तेमाल किया।इसके लिए सरकार को राज्य स्तर से भी दिशा निर्देश जारी करने चाहिए।भूपेंद्र सिंह ने कहा कि धर्मपुर में जो जलरक्षक, पैरा वर्कर लगाये गए थे वे भी भाजपा के लिए खुलेआम वर्क़री करते थे इसलिए इनकी भी जाँच करनी होगी ताकि भविष्य में कोई भी सरकारी कर्मचारी किसी पार्टी के लिए काम न कर सकें।भूपेंद्र सिंह ने नई सरकार और धर्मपुर के विधायक से इस बारे निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें