माकपा लोकल कमेटी बाली चौकी ने गौहर सहित बाली चौकी के विभिन्न क्षेत्रों में प्रदर्शन किया
बाली चौकी अजय सूर्या :-
उपमंडलाधिकारी गोहर के माध्यम से उपायुक्त मंडी को माकपा सदस्यों पर बनाए गए झूठे मुकदमों को वापस लेने व माननीय प्रधानमंत्री को मनरेगा सहित तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं के बजट में वृद्धि करने को लेकर मांग पत्र सौंपा । गौरतलब है कि भारत की जनवादी नौजवान सभा ने सितंबर 2019 में बाली चौकी में बस की मांग को लेकर 25 दिन लंबा आंदोलन किया था। पुलिस प्रशासन ने सरकार के इशारे पर कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज
किए थे।
दिसंबर में नई सरकार बनते ही नहीं कांग्रेस सरकार ने मुकदमों को वापस लेने की बात कही थी। परंतु अभी तक इन कदमों को वापिस नहीं लिया गया। इसलिए माकपा यह मांग करती है कि शीघ्र अति शीघ्र कार्यकर्ताओं पर बनाए गए मुकदमा को वापिस लिया जाए।
इसके साथ साथ माकपा मानती है कि केंद्र सरकार का बजट पूरी तरह से जनता के जीवन यापन पर हमला है क्योंकि इस बजट में मोदी सरकार ने जहां एक ओर मनरेगा सहित तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं के बजट में भारी कटौती की है। वहीं दूसरी ओर मंहगाई लगातार बढ़ रही है। जिससे आम जनता का जीवन यापन मुश्किल हो गया है इसलिए माकपा बाली चौकी मांग की है कि जन कल्याणकारी योजनाओं के बजट में वृद्धि की जाए।
प्रतिनिधिमंडल में मीर चंद, देवेंद्र कुमार,भगत सिंह, भगतराम, देशराज, जितेंद्र निराला, उदय राम, सेवा सिंह, टीकमू देवी, उत्तम राणा, रूपकार, सहित कई लोग उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें