एसपीयू ने मंडी में मनाया सांइस डे
BHK NEWS HIMACHAL
लोकेशन: मंडी अजय सूर्या
भारत में हर साल 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है। नेशनल साइंस डे 2023 की थीम 'वैश्विक भलाई के लिए वैश्विक विज्ञान' रखी गई है।बता दें नेशनल साइंस डे इसलिए मनाया जाता है क्योंकि 28 फरवरी 1928 को महान भारतीय वैज्ञानिक सर सीवी रमन ने 'इफेक्ट' की खोज की थी, जिसे 'रमन इफेक्ट' नाम से भी जाना जाता है।इसी कड़ी में सरदार पटेल युनिवर्सिटी मंडी में भी सांइस डे को मनाया गया जिसमें साथ लगते महाविद्यालयों के छात्रों ने भी भाग लिया यूनिवर्सिटी में इस सांइस डे के उपलक्ष्य पर छात्रों से किवज और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें बच्चों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया वहीं कार्यकम के बारे यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो देवदत्त शर्मा ने बताया कि सांइस डे को छात्रों ने यूनिवर्सिटी परीसर में मनाया जिसमें साइंस संबंधित जानकारियो का आदान प्रदान बच्चों और प्रोफेसर का रहा उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया तथा छात्रो को आनलाइन वैज्ञानिक से भी बातचीत करवाई गई जिसमें वैऐ ने कई महत्वपूर्ण जानकारियां छात्रों को दी।
बाइट- प्रो देवदत्त शर्मा, कुलपति
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें