लोकेशन: मंडी/अजय सूर्या
अंतराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के दौरान देवी देवताओं को स्थान पर बिठाए जाने पर कारदार खुश
BHK NEWS HIMACHAL
अंतराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के दौरान देवी देवता पड्डल मैदान में सात दिनों तक विराजमान रहते हैं लेकिन इस बार कुछ देवी देवताओं का बैठने का स्थान प्रशासनिक भवन निर्माण के चलते प्रभावित हो गया था उन देवी देवताओं को इस बार जिला प्रशासन और सर्व देवता समिति द्वारा उन देवी देवताओं को पड्डल मैदान की पौड़ीयों पर बैठाया गया है।वहां पर बैठे हुए समस्त देवताओं के गुर,पुजारी और कारदारों ने नया स्थान देने पर खुशी जाहिर की है और आगामी शिवरात्रि में सर्व देवता समिति ने सरकार और जिला प्रशासन से मांग की है कि सभी देवी देवताओं को नीचे पड्डल मैदान में स्थाई स्थान दे दिया जाए।सर्व देवता समिति के गुर,पुजारी और कारदारों ने कहा कि उनकी इस मांग को अगले वर्ष आयोजित होने वाली शिवरात्रि महोत्सव से पहले पूरा कर दिया जाए।
बाइट गुर, पुजारी,कारदार
सभी बाइट गुर की है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें