03/03/ 2023 को हैप्पी यंग आईटीआई के प्रांगण में खेल स्पेक्टाक्रा एवं खेल वूशु जो कि एक राष्ट्रीय खेल है उसका प्रदर्शन
BHK NEWS HIMACHAL
सुंदर नगर, हैप्पी यंग आईटीआई के प्रधानाचार्य द्वारा यह जानकारी दी गई है कि दिनांक 03/03/ 2023 को हैप्पी यंग आईटीआई के प्रांगण में खेल स्पेक्टाक्रा एवं खेल वूशु जो कि एक राष्ट्रीय खेल है उसका प्रदर्शन व उसके बारे में जानकारी इस खेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पी एन आजाद जी, हिमाचल प्रदेश संघ स्पेक्टाक्रा कार्यालय सचिव श्री हेमराज जी और राष्ट्रीय रेफरी श्री नरेश राठौर द्वारा दी जाएगी। श्री कुनाल शर्मा जी ने कहा कि स्पेक्टाक्रा मलेशिया की अंतरराष्ट्रीय खेल है तथा यह भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है। भारत में सभी उपक्रमों में नौकरी के लिए इसका कोटा है । हैप्पी यंग आईटीआई ने भी खेल के प्रचार के लिए संस्थान में इसका कोर्ट तैयार किया है तथा अतिरिक्त ₹200000 इसके निर्माण हेतु खर्च किए हैं। संस्थान में खेल का प्रदर्शन करवाया जा रहा है जिसके फलस्वरूप हैप्पी यंग आईटीआई के प्रशिक्षणार्थी जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर इस खेल में भाग ले सकें। प्रशिक्षणार्थी भी आईटीआई के प्रशिक्षण के साथ साथ इस खेल में भाग लेने के लिए अति उत्साहित है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें