पुलिस ने उड़ाई परिवहन निगम की धज्जियां*
*पुलिस ने उड़ाई परिवहन निगम की धज्जियां*
चम्बा जहां लोग के बड़े बड़े चालान काटे जाते हैं वहीं पुलिस नियमों की धज्जियां उड़ाती नज़र आ रही है गत्तिघार से कोटी की और श्रीमान जी बिना अपनी जान की परवाह किए बगैर बेखौफ बाईक चला रहे हैं अगर खुद हेलमेट लगाकर चलाते तो दुसरों को भी मिसाल देते वहीं मैडम जी भी बिना हेलमेट पुलिस फ्लैग के साथ बिना इंश्योरेंस जो साफ्टवेयर दिखा रहा है बैखौफ निडर होकर जुल्लाकडि से मैंने बाज़ार की तरफ जा रही है जबकि बाइक हादसे से कई जाने जा रही है


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें