नए 11 के.वी. धवाल फीडर को स्लापर सबस्टेशन से चालू
सर्वसाधारण जनता को सूचित किया जाता है कि नए 11 के.वी. धवाल फीडर को स्लापर सबस्टेशन से चालू कर दिया गया है और अब आस पास के सभी क्षेत्र सेरिकोठी, बलग, खरनी, जरल, शॉल, धारली, सलग, मेरूबाग को नए 11 के. वी. फीडर से पावर सप्लाई दी जाएगी।
इस से पहले इन क्षेत्रों को 11 के.वी. एचपी एरिया नंबर 2 फीडर से फीड किया जाता था जिस कारण बटवारा, जमथल, खुराल, धवाल, कशोल, हरनोड़ा, सेरिकोठी, बलग, सेरपा, शॉल, जरल, बटवाड़ा, पंजोल्थ कही भी फॉल्ट आने से पूरे क्षेत्र प्रभावित होते थे लेकिन अब नए 11 के. वी. फीडर चालू होने से बिजली और सुचारू तरीके से जनता को उपलब्ध होगी।
अत: विद्युत उपमंडल स्लापर के अंतर्गत आने वाली समस्त जनता को विद्युत विभाग की तरफ से शुभकामनाएं और जनता से अनुरोध किया जाता है की नई 11 के. वी. लाइन चालू कर दी गई है तो इसलिए लाइन के समीप ना जाए इसमें खतरा भी हो सकता है|
*(मनीष राव)*
*सहायक अभियंता*
*विद्युत उपमंडल स्लापर*

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें