लोकेशन:मंडी अजय सूर्या
मल्टीपर्पज वर्कर्स के वेतन में हो बढ़ौतरी,बजट सत्र में मुख्यमंत्री करें मांगे पूरी
BHK NEWS HIMACHAL
जलशक्ति विभाग मल्टीपर्पज वर्कर्स का एक प्रतिनिधिमंडल ने अपनी मांगों को लेकर आज एसडीएम सदर को मांग पत्र सौंपा ज्ञापन सौंपने के बाद मल्टीपर्पज ने मांग की है कि जलशक्ति विभाग में पैरा नीति के तहत साल 2020 -2021 में मल्टी पर्पज नियुक्त किए गए थे उस समय हमारी तैनाती 6 घंटे के लिए हुई थी जबकि विभाग द्वारा हमसे 8- 10 घंटे का काम लिया जा रहा है और कोई भी अवकाश नहीं दिया जा रहा है उन्होंने कहा कि हमें केवल 3900 मासिक वेतन दिया जा रहा है जिससे परिवार का पालन पोषण करना मुश्किल है उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मांग की है कि मार्च 2023 में होने वाले बजट सत्र में मल्टी पर्पज को अन्य विभागों के अनुबंध कर्मचारियों की तरह मासिक वेतन दिया जाए ताकि हम मल्टीपर्पज अच्छे से अपने परिवार का पालन पोषण कर सके उन्होंने यह भी मांग की है कि अन्य विभागों के अनुबंध कर्मचारियों की तरह ही जल्द से जल्द हमें विभाग में नियमित करने का भी प्रावधान किया जाए।
बाइट- मलटीपर्पज
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें