फ़ॉलोअर

शनिवार, 25 मार्च 2023

*बल्ह एयरपोर्ट के लिए जनसुनवाई 26 से* किस मुहाल में कब होगी जनसुनवाई किस जगह पर होगी लोगों का पक्ष व आपत्तियां दर्ज

 *बल्ह एयरपोर्ट के लिए जनसुनवाई 26 से*

किस मुहाल में कब होगी जनसुनवाई 

किस जगह पर होगी लोगों का पक्ष व आपत्तियां दर्ज 




BHK NEWS HIMACHAL

विज्ञापन चलाने हेतु सम्पर्क करें WhatsApp Number 9882070886

यादविंदर कुमार नेरचौक:- बल्ह में प्रस्तावित हवाई अड्डे की भुमि अधिग्रहण को आगे बढ़ाते हुए लोगों से  आपत्तियां दस्तावेज पेश करने के लिए अलग अलग मुहालो के लिए तारिखें घोषित की है एस डी एम बल्ह स्मृतिका नेगी जानकारी दी बल्ह एयरपोर्ट की भुमि अधिग्रहण के लिए सामाजिक आकलन प्रक्रिया शुरू की गई है। 



सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार एस आर एशिया के माध्यम से ज्यादा क्षेत्र के लोगों पर इसका क्या असर होगा । उसका आकलन किया जा रहा है पंचायत प्रतिनिधियों और नेरचौक नगर परिषद के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में प्रशासन हवाई अड्डे में आने वाले मुहालो में पक्ष व आपत्तियां पेश करने के लिए तारिख निर्धारित की है।



  प्रशासन ने जरलू मुहाल के लिए 28 मार्च और कुम्मी पंचायत घर और स्याह ,। पांचवां मुहाल के लिए 29 मार्च सभी लोग हवाई अड्डे को लेकर अपना पक्ष और आपत्तियां पेश कर सकतें हैं। 26 मार्च को 11 बजें और ढाबण में 2 से 4 बजें तक छातडु में 27 मार्च को 11ब बजें छातडु स्कूल में और 28 को कुम्मी पंचायत में मुहाल कुम्मी 29 को टांवा स्यांह 11 बजे जनसुनवाई होगी ।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें