31 मार्च 2023 को हिमाचल प्रदेश वैटरन सैनिक संयुक्त मोर्चे की हमीरपुर में होगी मीटिंग- बालक राम शर्मा
31 मार्च 2023 को हिमाचल प्रदेश वैटरन सैनिक संयुक्त मोर्चे की हमीरपुर में होगी मीटिंग- बालक राम शर्मा
BHK NEWS HIMACHAL
अजय सूर्या बिलासपुर: 27 मार्च हिमाचल प्रदेश वैटरन सैनिक कल्याण एंव विकास समिति अध्यक्ष व जिला बिलासपुर संयुक्त मोर्चे के अध्यक्ष कैप्टन बालक राम शर्मा ने पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश के सभी जिले के चुनिंदा वैटरन सैनिक भाग लेंगे जिसमें जिला बिलासपुर,मंडी,हमीरपुर,सोलन,शिमला ऊना,कांगड़ा, चंबा, कुल्लू, किन्नौर,सिरमौर के वैटरन सैनिकों की मीटिंग हमीरपुर बाजार के माया होटल में मीटिंग रखी गई है मीटिंग 31 मार्च 2023 सुबह 11वजे शुक्रवार को रखी गई है हम सभी जिलों के चुनिंदा वैटरन सैनिकों से अपील करते हैं कि हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों के वैटरन सैनिक इस मीटिंग में भाग लें इसमें दिल्ली जंतर-मंतर पर हुए धरना-प्रदर्शन के बारे में और वन रैंक वन पेंशन के बारे विस्तार से चर्चा की जाएगी और आगे का क्या प्रोग्राम होगा उसकी प्लान तैयार की जाएगा साथ में संयुक्त मोर्चे के बारे विचार विमर्श कर संयुक्त मोर्चे का सही ढंग से गठन किया जाएगा सभी जिले के चुनिंदा वैटरन सैनिक इस मीटिंग में भाग लेंगे सभी जिले के चुनिंदा वैटरन सैनिकों से अनुरोध है मीटिंग का हिस्सा बनकर अपनी सहभागिता सुनिश्चित जरुर करें ताकि स्टेट संयुक्त मोर्चे का सही गठन किया जा सके।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें