लोकेशन: मंडी अजय सूर्या
मंडी में आयोजित समस्करा कार्यकम में लगे स्टाल लोगों को खूब कर रहे आकर्षित
BHK NEWS HIMACHAL
स्माइल संस्था द्वारा समस्करा कार्यकम का आयोजन मंडी में किया गया कार्यक्रम के दौरान लुप्त हो रही संस्कृति जिसमें,लोकल खानपान, वस्त्र,पेंटिंग इत्यादि स्टाल लगाए गए हैं बता इस कार्यक्रम में गाय के गोबर से निर्मित उत्पादों का भी स्टाल लगा हुआ है जिसमें काफी अच्छे गोबर से उत्पाद बनाए गए हैं स्टाल के मालिक कर्ण सिंह ने बताया कि हम की वषों से ऐसे उत्पाद तैयार कर रहे हैं उन्होंने कहा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखु की नाम की पट्टिका भी हमारे द्वारा तैयार की गई जिसको मुख्यमंत्री को भेंट कर दिया है।
बाइट- कर्ण सिंह,गोबर उत्पादों के मालिक
वहीं इस कार्यक्रम के दौरान पेंटिंग का स्टाल भी लगाया हुआ हालांकि पेंटिंग बनाने वाला युवक पेशे से निजी स्कूल में अध्यापक है और यह पेंटिंग भी इस कार्यकम में लोगों को खूब भा रही।सुनील कुमार ने बताया कि मैं शौकीन से पेंटिंग करता हु कि हर पेंटिंग को खूबसूरत बनाया जाए ताकि वह लोगों को अपनी ओर आकर्षित करें।
बाइट- सुनील कुमार, पेंटिंग
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें