फ़ॉलोअर

सोमवार, 27 मार्च 2023

*सुन्दर नगर सुकेत देवता मेला में हुआ मेला ग्राउंड में कीचड मय*

 *सुन्दर नगर सुकेत देवता मेला में हुआ मेला ग्राउंड में कीचड मय*





BHK NEWS HIMACHAL 


 यादविंदर कुमार सुंदर नगर :  सुकेत देवता मेला ग्राउंड में कीचड कीचड हो गया जिससे बहां पर लोगों को भारी दिक्कत आ रही है और दुकानदारों को भी भारी दिक्कत का सामना कर पड़ रहा है पुरा ग्राउंड किचड़ से इस तरह भरा है जैसे प्रशासन ने इस बार पुरा ग्राउंड किचड़ के हवाले कर दिया है। तस्वीरें साफ व्यान कर रही है सुकेत देवता मेले की हकीकत।



 मेले में कीचड की बजह लोग कम आ रहें हैं जिससे व्यापारियों की बिक्री भी कम हो रही है। जिससे व्यापारियों को काफी ज्यादा नुक्सान का सामना करना पड़ रहा है । अगर इंद्र देव कहीं एक बार दोबारा बरसे तो दुकानदारों का काफी ज्यादा नुक्सान झेलना पड़ सकता।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें