*सुकेत देवता मेले में पहली बार श्री देव माहूंनाग मौवीसेरी ढनुखरी पूरे लाव-लश्कर के साथ सुंदरनगर पहुंचे।*
*सुकेत देवता मेले में पहली बार श्री देव माहूंनाग मौवीसेरी ढनुखरी पूरे लाव-लश्कर के साथ सुंदरनगर पहुंचे।*
BHK NEWS HIMACHAL
ज्योति सुंदर नगर : पहली बार सुकेत देवता मेले में पहुंचे माहूंनाग मौवीसेरी गोहर (चैलचौक) सुकेत देवता मेले में पहली बार श्री देव माहूंनाग मौवीसेरी ढनुखरी पूरे लाव-लश्कर के साथ सुंदरनगर पहुंचे। श्री देव माहूंनाग का भंडार मौवीसेरी के बुरठाला गांव में है। देवता का मूल मंदिर ढनुखरी गांव में है। मान्यताओं के अनुसार देव माहूंनाग को कई वर्षों पहले मूल माहूंनाग बखारी कोटि ने प्रकट किया था। सैकड़ों साल बाद ये दो महाशक्तियां सुकेत देवता मेले में मिलने जा रही हैं। श्री देव माहूंनाग हार द्वार प्राप्त सार्वजनिक देवता हैं | देव माहूंनाग सांप के काटने पर विष को उतारने, पीलिया, काला पीलिया, भूत बाधाओं और व्याधियों को दूर करने के लिए माने जाते हैं। पुजारी दीपक शर्मा और मंदिर कमेटी के प्रधान जय देव ठाकुर ने सुकेत देवता कमेटी के प्रधान अभिषेक सोनी और एसडीएम धर्मेश रामोत्रा का देव माहूंनाग को सुकेत देवता मेला में बुलाने के लिए आभार जताया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें