*चडयाल पंचायत में अनजान व्यक्ति को रहने के लिए पंजीकरण जरूरी*
BHK NEWS HIMACHAL
यादविंदर कुमार नेरचौक: अमृतपाल के भागने के बाद और अनजान व्यक्ति के द्वारा कि जा रही चोरी और कई अनहोनी वारदातो के चलते चडयाल पंचायत कोई रिस्क नहीं लेना चाहती। इसलिए पंचायत प्रधान कप्तान विजय कुमार सर्वसाधारण को सुचित किया है कि आपके आसपास कोई भी दुसरे राज्यों से कोई भी अन्जान व्यक्ति काम कर रहा है या बहुत दिनों से आपकी पंचायत में रह रहा है तो इसकी सूचना पंचायत प्रधान को दे या इसकी एंट्री गागर पुलिस चौकी में 31 मार्च तक करवा लें अन्यथा अप्रैल माह से कोई सुनवाई नहीं की जाएगी बल्कि जिसने काम पर रखा है या जिसके घर में रह रहा है उस पर कार्रवाई की जाएगी । इस सुचना को अनदेखा न करें चडयाल पंचायत आपकी सुरक्षा चाहती है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें