अप्रैल माह में करवाएंगे जल रक्षकों की मांगे पूरी महिमन चंद्र
BHK NEWS HIMACHAL
यादविंदर कुमार : आज सर्किट हाउस मंडी में जल रक्षकों के द्वारा एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें 100 के करीब जल रक्षकों ने भाग लिया मुख्य अतिथि के रूप में इंटक प्रदेश अध्यक्ष महिमन चंद्र जी उपस्थित रहे जल रक्षक काफी लंबे समय से सरकार के समक्ष अपनी मांगे रख रहे हैं जल रक्षकों की प्रमुख मांग उनका कांटेक्ट पर आने का टाइम पीरियड 12 वर्ष से घटाकर 8 वर्ष किया जाए प्रमुख मांग है जल रक्षकों ने अपनी मांगे उनके समक्ष रखी जिस पर महिमन चंद्र जी ने कहा आपकी मांगे जायज है अप्रैल माह में आपकी मांगों को पूरा
करवाने का पूरा प्रयास किया जाएगा आपकी मांगे को माननीय मुख्यमंत्री जी के समक्ष रख चुके हैं और बहुत ही जल्द आपकी मांगों को दोबारा से माननीय मुख्यमंत्री जी के पास रखा जाएगा ताकि आपका कार्य अतिशीघ्र हो सके मौजूद रहे जल रक्षक महासंघ प्रदेश अध्यक्ष रूप लाल उर्फ jawalu सचिव डोलम मीडिया प्रभारी मीना ठाकुर हमीरपुर से प्रधान राजेश प्रीतम कमल हरीश मनोज ललित गौरव सेन राकेश मनोहर ललित आदि
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें