फ़ॉलोअर

रविवार, 26 मार्च 2023

*शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शोभायात्रा की शुरुआत* *शोभा यात्रा से के साथ शुरू हुआ*

 *सुन्दर नगर राज्यस्तरीय सुकेत देवता मेला शुरू*


*शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शोभायात्रा की शुरुआत* 


*शोभा यात्रा से के साथ शुरू हुआ*



BHK NEWS HIMACHAL 

यादविंदर कुमार सुन्दर नगर: भव्य शोभायात्रा के साथ सुन्दर नगर पांच दिवसीय मेला का प्रारंभ हुआ। शुकदेव वाटिका से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने मुख्य अतिथि देव पूजन के उपरांत शोभायात्रा की अगुवाई की ।



  सुन्दर नगर विधायक राकेश जमवाल और पुर्व विधायक सोहन लाल भी मौजूद रहे । शुकदेव वाटिका में देवी देवताओं के बैठने के लिए स्थान निर्धारित किए गए थे ।

जवाहर पार्क में मुल माहूनाग देव बडायोगी और देव कमरुनाग के थडे़ पहले से ही स्थापित है । प्रशासन की और से देवी देवताओं के बैठने का पुरा इंतजाम किए गए हैं । देवी देवताओं के दर्शन के बाद लोग अक्सर मेले में खरीदारी करते हैं ।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें