*सुखविंदर सिंह सुक्खू का जन्म उत्सव ब्रह्म दास चौहान के नेतृत्व में ब्लॉक कांग्रेस पार्टी नाचन के धनोटू कार्यालय में धूमधाम के साथ मनाया गया।*
BHK NEWS HIMACHAL
ज्योति सुंदर नगर: एनएसयूआई राजकीय संस्कृत कॉलेज सुंदरनगर इकाई ने प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का जन्म उत्सव कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मंडी जिला के प्रवक्ता ब्रह्म दास चौहान के नेतृत्व में ब्लॉक कांग्रेस पार्टी नाचन के धनोटू कार्यालय में धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर इकाई के अध्यक्ष राकेश कुमार उपाध्यक्ष पल्लवी ठाकुर रोहित शर्मा मीडिया प्रभारी भगतराम महासचिव रितिका सचिव भरत स्वाति इशिता मोनिका कुषमा ज्योत्सना दीपक भूपेंद्र संजीव शर्मा मनोज कुमार इकाई के तमाम पदाधिकारियों ने केक काटकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का जन्म उत्सव मनाया और उनके दीर्घायु की कामना करते हुए भगवान से स्वस्थ रहने की कामना की। इस अवसर पर इकाई के अध्यक्ष राकेश कुमार का कहना है कि वर्तमान के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जहां एक ओर ओपीएस बहाली कर के साथ में बेरोजगारों को रोजगार के जो द्वार खोले हैं। वह ऐतिहासिक कदम है । इतना ही नहीं बल्कि हाल ही में जो बजट पेश किया गया है। वह दूरगामी सोच का परिचायक है और इससे समूचे प्रदेश के हर वर्ग का भला होगा। इस अवसर पर ब्रह्म दास चौहान का कहना है कि कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी के ऊपर केंद्र की भाजपा सरकार ने जो गलत तरीके से उनके ऊपर राजनीतिक दबाव के चलते झूठे केस में फंसाने की कोशिश की गई है । उसका उन्होंने कड़े शब्दों में निंदा की है और कहा कि यह सरेआम लोकतंत्र की हत्या है और राजनीतिक षड्यंत्र के तहत ऐसा किया जा रहा है। जिसे कांग्रेस किसी भी सूरत में सहन नहीं करेगी। कहा कि राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करना किसी भी संवैधानिक तरीके से सही नहीं है। कहा कि जब से केंद्र में मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार सत्तासीन हुई है तब से गुप्त एजेंसी और ईडी का गलत उपयोग किया जा रहा है और कांग्रेस के नेताओं को इसमें शिकार बनाया जा रहा है। लेकिन राहुल गांधी ने जो भारत जोड़ो यात्रा के तहत युवा महिला और समाज के प्रत्येक वर्ग का भरपूर सहयोग मिलने के बाद भाजपा और केंद्र की सरकार पूरी तरह से बौखलाहट में आ गई है और इस तरह के कदम उठाकर खुद ही आम जनता में हंसी के पात्र बनकर रह गई है। इस मौके पर रोशन लाल श्रवण कुमार दुर्गादास धनी राम भक्त राम दिनेश कुमार कृष्णा वर्मा मीरा ठाकुर हरमेश अब्रॉल सोहनलाल समेत अन्य तमाम ब्लॉक कांग्रेस नाचन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें