*पंचायत छात्डू की प्रधान श्रीमति सत्या देवी ने पंचायत दुवारा पारित प्रस्ताब के माध्यम से मांग की गई*
*पंचायत छात्डू की प्रधान श्रीमति सत्या देवी ने पंचायत दुवारा पारित प्रस्ताब के माध्यम से मांग की गई*
BHK NEWS HIMACHAL
यादविंदर कुमार नेरचौक: पंचायत छात्डू की प्रधान श्रीमति सत्या देवी ने पंचायत दुवारा पारित प्रस्ताब के माध्यम से मांग की गई की बल्ह में प्रसताबित हवाई अड्डे को किसी दूसरी बंजर जगह पर बनाया जाये I
आज दिनाक 27 मार्च को बल्ह एअरपोर्ट के बारे में उपमंडल अधिकारी बल्ह की अध्यक्षता में छात्र्डू ब डयोडा मुहाल के किसानो की बैठक आयोजित की गई जिसमे वेप्कोस कंपनी, एवं एस आर इंडिया के एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे सबसे पहले ग्राम छात्र्डू के किसानों की तरफ से दलीप पन्त ने छात्डू मुहाल की और से मांग पत्र दिया गया और विशेष रूप से रेंखाकित किया गया की हमारी जमीन बहुत ही उपजाऊ हे जिसमे किसान 3-3 फसले ले रहे हे और अपना रोजगार एवं परिवार को चला रहे हे अगर हमारी जमीन चली जाएगी तो यहाँ के किसान बर्वाद हो जायेंगे कयोंकि जमीन के सर्कल रेट (9.5 लाख पैर बीघा) इतने कम हे की दूसरी जगह जमीन नहीं ले पाएंगे आस-पास में जमीन के रेट 5 करोड़ पर बीघा से भी जयादा हे इसलिए 25 लाख बिस्वा (5 करोड़ पर बीघा) से कम हमें मंजूर नहीं और रिपोर्ट में कोई हबाला नहीं हे की हमें कंहा बसाया जायेगा कितनी जमीन मिलेगी और रोजगार का क्या होगा I किसान जीवन राम ने पूछा की यहाँ पर 85 % अवादी दलित हे उसे कहा बसाया जायेगा जिसका रिपोर्ट में कोई हवाला नहीं हे I
पंचायत छात्डू की पंचायत की और से प्रधान श्रीमति सत्या देवी ने पंचायत प्रस्ताब संख्या 4 को दिया गया और मांग की गई की बल्ह में प्रसताबित हवाई अड्डे को किसी दूसरी बंजर जगह पर बनाया जाये और प्रस्ताब में कहा गया की बल्ह घाटी में उपजाऊ जमीन पर सरकार जो हवाई अड्डा बनाने जा रही हे बो बिल्कुल अनुचित हे जिसकी बजह से हजारो किसान भूमि रहित हो जायेंगे तथा नोजबान बेरोजगार हो जायेंगे उनका रोजगार छिना जायेगा इसलिए सथानीय किसानों को उजड़ने से बचाया जा सके
छात्डू से किसान राजकुमार ने पिछली जयराम सरकार से पूछा की एक तरफ काँगड़ा में सथानीय विधायक पवन काजल ने कहा हे काँगड़ा में उपजाऊ जमीन ली जा रही हे जिसका विरोध किया जायेगा दूसरी तरफ बल्ह की उपजाऊ जमीन से किसानों को उजाड़ने की बात की जा रही जो हमें कतई मंजूर नहीं इसलिए एअरपोर्ट को दूसरी जगह में बनाया जाये, पूर्व प्रधान बलराज चौधरी ने कहा इस एअरपोर्ट को कंही बंजर जमीन पर बनया जाये ताकि किसानो को बचाया जा सके, किसान अमर सिंह सकलानी ने कहा की हमारी जमीन की उत्पादकता में पुरे देश में सबसे जयादा हे और बल्ह को मिनी पंजाब कहा जाता हे इसको हर हालत में बचाया जाये I
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें