फ़ॉलोअर

गुरुवार, 30 मार्च 2023

बच्चों को शिक्षा व् स्वास्थ्य सम्बंधित जागरूक किया |

 प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था द्वारा प्रायोजित अपनी पाठशाला के 373  बच्चों को शिक्षा व् स्वास्थ्य  सम्बंधित जागरूक किया | 




BHK NEWS HIMACHAL Chamba 


 प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था द्वारा प्रायोजित अपनी पाठशाला के 373 दिन  पर संदीप कुमार जी तहसीलदार चम्बा , उनकी धर्मपत्नी सीमा कुमारी जी व् बेटी सुनंदा भंबोटा ने शिरकत की और बच्चों को शिक्षा व् स्वास्थ्य  सम्बंधित जागरूक किया | 



प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था द्वारा जरूरतमंद बच्चो  में निःशुक्ल शिक्षा उपलब्ध करवा रही है , साथ ही स्वच्छता और स्वास्थ्य के बारे में भी जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है   इस मोहिम की तहसीलदार  चंबा संदीप कुमार जी ने जमकर तारीफ की |







कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें