युवा रचनाकार शिल्पी पांडे की दो पुस्तकों का हुआ लोकार्पण
BHK NEWS HIMACHAL Jaipur
यादविंदर कुमार जयपुर : जवाहर कला केन्द्र के रंगायन सभागार में कुल 60 पुस्तकों का लोकार्पण किया गया। पंडित जवाहर-लाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी, जयपुर राजस्थान के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय जवाहर बाल साहित्य महोत्सव में अकादमी द्वारा उदयपुर की युवा रचनाकार शिल्पी पांडे की दो पुस्तकों "मिट्टी की सिंडरेला (बाल उपन्यास)" व "तितली (बाल कविता संग्रह)" का लोकार्पण रमेश बोराणा (राज्यमंत्री एवं उपाध्यक्ष मेला विकास प्राधिकरण) रमेश तेलंग, वरिष्ठ बाल साहित्यिकार, मुंबई एवं मुकेश भारद्वाज (सम्पादक, जनसत्ता, दिल्ली) द्वारा किया गया। कार्यक्रम में दुलाराम सहारण (राजस्थान साहित्य अकादमी अध्यक्ष) फ़ारूक़ अफ़रीदी (मुख्यमंत्री के प्रमुख सलाहकार), राजेन्द्र मोहन शर्मा सचिव (जवाहर-लाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी) एवं अकादमी की सरस्वती सभा के सदस्य भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर अकादमी द्वारा विभिन्न लेखकों की प्रकाशित बाल साहित्य की कुल 60 पुस्तकों का विमोचन किया गया। ज्ञात रहे शिल्पी कुमारी बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान की उदयपुर प्रभारी हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें