फ़ॉलोअर

शनिवार, 1 अप्रैल 2023

*रोटरी क्लब ऑफ सुकेत सुंदरनगर के 20 सदस्यों का एक दल रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3070 की कॉन्फ्रेंस के लिए जयपुर (राजस्थान) रवाना*

 *रोटरी क्लब ऑफ सुकेत सुंदरनगर के 20 सदस्यों का एक दल रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3070 की कॉन्फ्रेंस के लिए जयपुर (राजस्थान) रवाना*




BHK NEWS HIMACHAL 

 यादविंदर कुमार सुंदर नगर : रोटरी क्लब ऑफ सुकेत सुंदरनगर के 20 सदस्यों का एक दल रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3070 की कॉन्फ्रेंस के लिए जयपुर (राजस्थान) रवाना हुआ। क्लब के प्रधान तिलक नायक ने बताया कि इस दल को सुकेत क्लब के निदेशक मंडल की सदस्य श्रीमती  सुमन धर्माणी जी ने हरी झंडी दिखाकर इस दल को रवाना किया । नायक ने  बताया कि उनका क्लब समय-समय पर समाज कल्याण के लिए कई प्रकार की गतिविधियां करता रहता है जैसे कि रक्तदान शिविर, पौधारोपण , स्वच्छता अभियान,नशे के दुष्परिणाम व नशे की दवाइयों के गलत प्रयोग से उसके गलत परिणाम के बारे में नौजवान पीढ़ी को जागरूक करना तथा गरीब बच्चों को पढ़ाई के लिए हर संभव मदद करना व निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर के साथ मुफ्त दवाइयां बांटना आदि  गतिविधियां समाज कल्याण के लिए करता रहता है।

इस कांफ्रेंस के लिए महासचिव मंजू भारद्वाज ,वित्त सचिव सुमन सैनी ,निदेशक मंडल राजकुमार ,किशोरी लाल, कुसुम शर्मा, सुमन मूंगा, बीना जयसवाल, आरती वर्मा,सावित्री राणा,नीना सुद ,तृप्ता गुप्ता, हेमलता शर्मा, कमल किशोर गुप्ता, सुरेश गुप्ता आदि जा रहे हैं।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें