जिला मंडी बाक्सिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय बाक्सिंग प्रतियोगिता शुक्रवार को संपन्न हो गई
मंडी बाक्सिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय बाक्सिंग प्रतियोगिता शुक्रवार को संपन्न हो गई
BHK NEWS HIMACHAL
यादविंदर कुमार मंडी: जिला मंडी बाक्सिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय बाक्सिंग प्रतियोगिता शुक्रवार को संपन्न हो गई। एमएलएसएम कालेज के मैदान में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ एसोसिएशन के पूर्व प्रधान व डीएस खरबंदा ने किया। जबकि समापन समारोह पर व्यापार मंडल के प्रधान प्रवीण अग्रवाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। एसोसिएशन के महासचिव सेवानिवृत जिला खेल अधिकारी व बाक्सिंग कोच नरेश कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में महिला व पुरुष वर्ग में जूनियर, सब जूनियर यूथ व वरिष्ठ वर्ग में कुल 69 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। कनिष्ठ वर्ग में लड़कों के 46 किलोग्राम में सुजल, 48 किलोग्राम में दिव्यांश, 52 किलो में प्रांजल, 54 किलो में रजनीश, 57 किलो में कुनाल ठाकुर, 60 किलो में राहुल, 63 किलो में हर्ष ठाकुर, 66 किलो में मोहित, 70 किलो में अर्नव, 75 किलो में धु्रव और 80 किलो में अंकित विजेता बने। सब जूनियर में 30 से 33 किलोग्राम वर्ग में रोहिल ठाकुर, 33 से 37 किलो में काव्यांश, 37 से 40 किलो में तरुन, 40 से 43 किलो में प्रशांत गुमरा, 43 से 49 किलो में राहुल, 49 से 52 किलो में रुद्रा राणा, 52 से 55 किलो में भावांश ठाकुर, और 55 से 58 किलोग्राम वर्ग में मोनिक ने जीत हासिल की। पुरुषों के वरिष्ठ वर्ग में 54 किलो में करण ठाकुर, 57 किलो में जिगेश, 60 किलो में सौरभ, 71 किलो में विश्वजीत और 91 किलो में तरूण गिल ने अपने प्रतिद्वंदी को हराकर विजेता का खिताब हासिल किया। लड़कों के यूथ वर्ग में 48 किलो में कुशाल, 51 किलो में चमन, 54 किलो में अर्पित, 57 किलो में हिमेंद्र प्रताप सिंह, 63 किलो में मोहम्मद समर, 67 किलो में वर्विश राणा, 92 किलो में कृष और 92 किलो से अधिक भार वर्ग में शिवांश विजेता बने। लड़कियों के सब जूनियर वर्ग में 40 किलो में अक्षिता, 43 किलो में दिव्या, 54 किलो में दीपशिखा, जूनियर के 49 किलोग्राम में सिमरन, 52 में शिवानी, 70 किलो में सांबी, 80 किलो में कंगना, यूथ के 50 किलो वर्ग में रेणुका व 57 किलो में शिल्पा तथा वरिष्ठ वर्ग के 38 किलो में प्रकृति, 52 किलो में नेहा, 57 किलो में श्रेया ने मुकाबले जीते। इस अवसर पर एसोसिएशन के प्रधान सुरेश चौधरी, नवीन महाजन, लेखराज, दत्तराम, सुरेंद्र ठाकुर, मनीष चौधरी, चंदन चौधरी, इंद्र सिंह, संदीप चौधरी, पुरन परिहार, खूबराम, राजकुमार, अशोक कुमार, रमेश, गगन, निर्मल, विनोद ठाकुर सहित अन्य भी मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें