कुल्लू (भुन्तर) अजय सूर्या
विश्व प्रसिद्ध डॉलर गारमेंट्स कंपनी के 50 वर्ष पूरे, ज़िला कुल्लू के भुन्तर में मनाया जश्न
BHK NEWS HIMACHAL Kullu
कुल्लू जिले के खुदरा व्यापारियों के सम्मेलन का आयोजन स्थानीय होटल संध्या पैलेस में डॉलर इंडस्ट्रीज के राज्य प्रतिनिधि कृतिक गर्ग की अध्यक्षता में किया गया जिसमें कुल्लू व आसपास के लगभग 150 खुदरा व्यापारियों ने हिस्सा लिया और डॉलर के प्रोडक्टस को काफी सराहा। इस मौक्के पर डॉलर कंपनी के राज्य प्रतिनिधि कृतिक गर्ग, एरिया सेल्स मैनेजर संजीव अरोड़ा, सेल्स एक्जीक्यूट सुखमीत सिंह, साईं ट्रेडर्स भुन्तर के मालिक डिस्ट्रीब्यूटर नरेश ठाकुर व साईं ट्रेडर्स के समर्थक अश्विनि, सूरज, सोमदेव, किरणा देवी, यशपाल समेत कंपनी के अन्य सदस्य शामिल थे। कंपनी द्वारा डॉलर ब्रांड बेचने वाले सभी डिस्ट्रीब्यूटरो को मैडल पहनाकर सम्मानित किया गया। डॉलर कंपनी के राज्य प्रतिनिधि कृतिक गर्ग ने बताया कि कंपनी द्वारा यहाँ अपने सामान की प्रदर्शनी लगाई गई जिसमें स्थानीय व्यापारीयों ने उन्हें सरहाते हुए लगभग 10 हज़ार डिब्बों का आर्डर दे दिया है। यहाँ कंपनी द्वारा लक्की ड्रा का आयोजन भी किया गया जिसमें आकर्षक ईनाम जैसे डबल डोर फ्रीज़, दूसरा ईनाम वाटर प्योरिफायर, व तीसरा ईनाम एयर कंडीशनर निकले। कम्पनी द्वारा निकाले लकी ड्रा में पहला स्थान चावला क्लाथ हॉउस भुन्तर को निकला है। डॉलर इंडस्ट्रीज के राज्य प्रतिनिधि कृतिक गर्ग ने खुदरा व्यापारियों को डॉलर प्रोडक्टस को तेजी से अपने एरिया में प्रमोट कराने के लिए शुभकामनाएं दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें