लोकेशन: मंडी अजय सूर्या
स्विट्जरलैंड के तीन युवक साइकिल पर तय कर रहे मुंबई-मनाली का सफर
स्विट्जरलैंड से तीन युवक हिमाचल घूमने के लिए आए हुए हैं रोचक बात यह है कि विदेशी युवक साइकिल पर हिमाचल की सैर कर रहे है विदेशी युवक एलन नै बताया कि मुंबई से मनाली का सफर वह साइकिल पर तय कर रहे हैं उन्होंने कहा कि यह साइकिल भी स्विट्जरलैंड से ही उन्होंने वाई एयर से लाई है और मुंबई से 2 महीने पहले हम मनाली की तरफ रवाना हुए है वही आज जिला मंडी में प्रवेश किया विदेशी युवक का कहना है कि हम रात को तंबू लगाकर रात को व्यतीत करते हैं वहीं उन्होंने कहा कि हमारा शौक साइकिलिंग करना है जिसके तहत हमने यह निर्णय लिया कि हिमाचल में साइकिल के माध्यम से हम सैर करेंगे उन्होंने बताया कि साइकलिंग से मनुष्य की शारीरिक फिटनेस ठीक रहती है।
बाइट- एलन, विदेशी युवक
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें