लोकेशन: मंडी अजय सूर्या
वेस्टेज चीजों के घर की सजावट के लिए बनाए विभिन्न उत्पाद
BHK NEWS HIMACHAL
मंडी में चार दिवसीय हिमाचल उत्सव में हिमाचल की संस्कृति को संजोया गया है जिसमें हिमाचल की वेशभूषा,रहन सहन,गीत संगीत को उजागर किया गया है इसी कड़ी में शिव शक्ति स्वयं सहायता समूह मंडी की सचिव मुस्कान शर्मा ने भी इस उत्सव में स्टाल लगाया है रोचक तो यह है मुस्कान शर्मा ने वेस्टेज चीजों को संजोकर विभिन्न उत्पाद तैयार किए हैं। मुस्कान शर्मा ने बताया कि घर में बहुत सारी वेस्टेज चीजे पड़ी रहती है जिनके उत्पाद तैयार कर के घर की डेकोरेशन के लिए बनाए गये है उन्होंने कहा कि वेस्टेज कांच की बोतलों में जूट और फूल लगाकर उसको डेकोरेशन के लिए तैयार किया जाता है इसके साथ सीडी की कैसेट, वाटरफॉल, इत्यादि चीजों को नया स्वरूप देकर घर की डेकोरेशन के लिए तैयार किया जाता है जोकि बहुत ही सुंदर नजारा घर की सजावट को देती है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें