लोकेशन: मंडी/अजय सूर्या
ड्रशी में आगजनी की घटना के प्रभावित परिवारों को नहीं मिल रही सरकार की तरफ से सहायता
BHK NEWS HIMACHAL
हाल ही में 7 मार्च को ग्राम पंचायत शिल्ही बागी के गांव ड्रशी में आगजनी की घटना हुई थी जिसमें 3 परिवारों को भारी नुक्सान पहुंचा है बता दें निवासी भागचंद की एक गौशाला जिसमें 4 मवेशी जिंदा जले इसके साथ इस आगजनी से 20 परिवारों को नुक्सान हुआ है निवासी चमन लाल ने बताया कि आगजनी की घटना के दिन के बाद अभी तक सभी परिवार तंबू लगाकर अपना जीवन व्यतीत कर रहे है उन्होंने कहा कि मौसम खराब के चलते हम छोटे छोटे बच्चों को कहां ले जाएंगे वहीं चमन लाल ने कहा कि सरकार की तरफ से मात्र दस रुपए फोरी राहत ही मिली है इसके अलावा हम सभी परिवारों कै किसी भी प्रकार की सहायता सरकार की तरफ से नहीं मिली है चमन लाल ने सरकार से मांग की है कि हमें जल्द से जल्द मकान बनाने के लिए सहायता प्रदान की जाए तथा प्रभावित परिवारों के नुकसान की भी सहायता सरकार जल्द से जल्द करें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें