विकलांग व्यक्ति को बी पी एल से बाहर कियु :राकेश ग्राम पंचायत सेरी मे विकलांग हेत राम को बी पी एल से निकाला बाहर
विकलांग व्यक्ति को बी पी एल से बाहर कियु :राकेश
ग्राम पंचायत सेरी मे विकलांग हेत राम को बी पी एल से निकाला बाहर
BHK NEWS HIMACHAL यादविंदर कुमार नेरचौक
ग्राम पंचायत सेरी का कारनामा यू तो सरकार कहती है विडो और विकलांग लोगो को बी पी एल से बाहर नही निकालेगी लेकिन ग्राम पंचायत सेरी मे हेत को बी पी एल सूची से बाहर कर दिया गया जबकि हेत की स्वय एक आँख नही है दूसरी आँख में बहुत कम दिखाई देता है और उनकी धर्म पत्नी हिमती देवी को डिस्क की समस्या एवम पेट दर्द 5-6 सालो से लगातार बनी हुई है,आपको बता दे हेत राम की तीन बेटियां और एक बेटा है जो अभी बारहवीं पास कर स्कूल से निकला है,तीनो बेटियो की शादी हो चुकी है औऱ बेटा आगे की पढ़ाई करना चाहता है पर बहुत गरीब परिवार से होने के कारण पढ़ाई नही कर पा रहा है ,हेत राम जी से बात करने पर उन्होंने बताया कि घर खर्चा बहुत ही मुश्किल से चल पा रहा है सरकार द्वारा उन्हें जो पेंशन मिलती है उससे दवाई का खर्चा ही हो पा रहा है
समाज सेवी राकेश कुमार ने कहा कि कि यू तो सरकार बड़े बड़े वादे करती है कि विकलांगो और विडो महिलाओं को बी पी एल से बाहर नही निकाला जाएगा तो फिर विकलांग हेत राम् को बाहर कियु ?
हेत राम 47 वर्षिय के ऊपर उनकी धर्म पत्नी हिमती देवी 46 वर्षिय उनकी माता हाडी देवी 70 वर्षिय ,उनके बेटे विजय कुमार 17 वर्षिय का सारा कार्यभार है ,एक विकलांग व्यक्ति करे तो क्या करे ।
राकेश कुमार ने विकलांग हेत राम एवं पूरे परिवार की तरफ से सरकार और प्रशासन से मांग की है कि इस परिवार को पुनः आई आर डी पी में सम्मिलित किया जाए ।।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें