प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था द्वारा प्रायोजित तायक्वोंडो क्लास के 300 दिन पुरे होने पर आज सचिव (वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश-सह-अतिरिक्त सीजेएम), जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चंबा श्री विशाल कौंडल जी ने मुख्य अतिथि के तोर पर पर शिरकत की
प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था द्वारा प्रायोजित तायक्वोंडो क्लास के 300 दिन पुरे होने पर आज सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चंबा श्री विशाल कौंडल जी ने मुख्य अतिथि के तोर पर पर शिरकत की
BHK NEWS HIMACHAL
*प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था द्वारा प्रायोजित तायक्वोंडो क्लास के 300 दिन पुरे होने पर आज सचिव (वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश-सह-अतिरिक्त सीजेएम), जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चंबा श्री विशाल कौंडल जी ने मुख्य अतिथि के तोर पर पर शिरकत की | इस मोके पर सचिव (वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश-सह-अतिरिक्त सीजेएम), जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चंबा श्री विशाल कौंडल जी द्वारा सीनियर ताइक्वांडो ट्रेनर व ताइक्वांडो कोच अमित शर्मा जी की छात्रा वंदना भारद्वाज जी को मोमेंटो देकर उनकी मेहनत को सराहा गया | विशाल कौंडल जी ने अपने संबोधन में कहा की बच्चों को ताइक्वांडो जरूर सीखने चाहिए इसके बहुत फायदे है बच्चा अगर मेहनत करे तो देश और अपने माता-पिता का नाम रोशन करेगा और साथ में फिट भी रहेगा उन्होंने युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहने का संदेश दिया और नशीले पदार्थों से होने वाले दुष्परिणाम से भी बच्चो को अवगत करवाया | प्रशिक्षक वंदना भारद्वाज जी लगातार बिना कोई शुल्क लिए प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था द्वारा प्रायोजित अपनी पाठशाला के छात्रों को सुबह 6 बजे से 7:30 बजे तक सुल्तानपुर कॉलेज में ताइक्वांडो सीखा रहे है अमित कोच अमित शर्मा ने कहा की वंदना भारद्वाज चंबा के दुर्गम क्षेत्र होली के लामू की रहने वाली हैं और काफि समय ताइक्वांडो सीख रही हैं और चंबा की लड़कियों के लिए प्रेरणा की स्त्रोत बन कर उभरी हैं वही प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था के अध्यक्ष दीपक भाटिया ने बताया की बच्चों को ताइक्वांडो सिखाने का सारा श्रेय कोच अमित शर्मा और उनकी टीम को जाता है कोच अमित शर्मा बी स्ट्रॉन्ग अकादमी के साथ ही साथ 3 ताइक्वांडो की अकाडेमी भी चला रहे है | आज 300 दिन पुरे होने पर अपनी पाठशाला व् बी स्ट्रॉन्ग अकादमी और अमित शर्मा जी की अकेडमाइक बच्चों ने सामूहिक अभ्यास किया | प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था के अध्यक्ष दीपक भाटिया ने इन बताया की बच्चो को निशुल्क शिक्षा के साथ नृत्य, ताइक्वांडो व सैनिक स्कूल और नवोदय स्कूल के प्रवेश परीक्षा की तैयारियां भी सिवाना अकाडेमी चम्बा में निशुल्क दी जा रही है | प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था पिछले लगभग 4 वर्षो से सामाजिक , खेलकूद , शिक्षा , स्वस्थ्य , आत्मरक्षा पर कार्य कर रही है और यह सभी कार्य आम जनमानस के प्यार , सहयोग व् आशीर्वाद से किए जा रहे है इसलिए समस्त जनता का आभार व् धन्यवाद् |*
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें