नेरचौक: पहली बारिश ने खोली प्रशासन की पोल। लोगों के घरों में घुसा पानी। फोरलेन पर किसान हुए तबाह।
BHK NEWS Himachal
यादविंदर कुमार नेरचौक: आज पहली बरसात आने पर पानी लोगों के घरों और दुकानों में घुसा जिससे बहुत नुकसान हुआ नगर परिषद और पीडब्ल्यूडी विभाग 10 सालों से कोई भी कार्रवाई नहीं कर रहा है ।
आम जनता बार प्रशासन से गुहार लगाती है लेकिन आम जनता की कोई सुनवाई नहीं होती मानसुन की पहली ही बारिश ने हिमाचल लोक निर्माण विभाग की पोल खोल दी है नेरचौक उपमंडल में रती में अंकुर हार्डवेयर जो नाला लोगों के घरों से जाता है वहां p w d विभाग द्वारा 3 फिट का पाइप डाला था लेकिन वह भी अन्तिम किनारे से बंद हो कर एक फिट रह गया है जिससे लोगों के घरों और दुकानों में पानी घुस रहा है और लोगों का लाखों रुपए का नुक़सान हो रहा है रती की आम जनता हिमाचल लोक निर्माण विभाग और नगर परिषद नेरचौक से पिछले दस सालों से विभाग को अवगत करा रही है लेकिन कोई भी नींद नहीं जगा अगर समय रहते हिमाचल लोक निर्माण विभाग और नगर परिषद नेरचौक जग जाता तो आम जनता को मुसीबतों का सामना नहीं करना पड़ता।
वहीं बल्ह में फोरलेन के पास सुकेती खड्ड का जलस्तर बढ़ने से किसानों की टमाटर की खेती पुरी तरह से तबाह हो गई है और किसानों के चेहरे मुरझाए हुए हैं।
हर जगह पहली बारिश ने तबाही मचाई हुई है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें