फ़ॉलोअर

शनिवार, 24 जून 2023

बीते नौ सालों में मोदी जी सरकार की ख़ास कामयाबियां ये रहीं:- #राज्यसभा_सांसद_इन्दुगोस्वामी_जी

 


बीते नौ सालों में मोदी जी सरकार की ख़ास कामयाबियां ये रहीं:-  #राज्यसभा_सांसद_इन्दुगोस्वामी_







 

BHK NEWS Himachal 

कुठेडा़ ( रांगडा़ जी) जिला हमीरपुर के विधान सभा क्षेत्र सुजानपुर के भारतीय जनता पार्टी भलेठ सुजानपुर संयुक्त मोर्चा सम्मेलन में राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी जी ने कहा कि भारत हर क्षेत्र में रच रहा नया इतिहास,मोदी सरकार जी सुनिश्चित कर रही सर्वस्पर्शी, सर्वांगीण व सतत विकास !


मोदी जी सरकार ने ग़रीबी हटाने के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं जिनमें जनधन योजना शामिल है ! इसके साथ ही 'हर घर शौचालय', स्वच्छ भारत अभियान और आयुष्मान भारत जैसी योजनाएं ख़ास हैं !


जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाला अनुच्छेद-370 हटाए जाने के बाद से वहां तेज़ी से विकास कराए जाने का दावा किया जाता है !


पीएम मोदी जी के समर्थक कहते हैं कि दिल्ली में कभी कोई ऐसी सरकार नहीं आई जिसने पूर्वोत्तर राज्यों के विकास पर इतना ध्यान दिया हो जितना मोदी सरकार ने अब तक दिया है !


मोदी सरकार की विदेश नीति के कारण दुनिया भर में भारत का क़द बढ़ा है, इसे उनके आलोचक भी मानते हैं !!


#राज्यसभा_सांसद_इन्दुगोस्वामी_जी के भाजपा पदाधिकारियों के साथ यादगार तस्वीरें सामूहिक चित्रण में !!





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें