फ़ॉलोअर

शनिवार, 24 जून 2023

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ने मनाया स्मृति दिवस

 प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ने मनाया स्मृति दिवस




   BHK NEWS Himachal 

रिवालसर अजय सूर्या :- ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय रिवालसर ने मनाया प्रथम मुख्य प्रशासिका का स्मृति दिवस। कार्यक्रम में सभी स्थानीय भाई बहनों ने बड़े ही उमंग उत्साह से ब्रह्माकुमारीज की प्रथम मुख्य प्रशासिका ( मम्मा ) को श्रद्धासुमन अर्पित किये। कार्यक्रम में बीके सुनीता दीदी ओर बीके सोमा बहन ने सभी भाई बहनों को प्रेरणादायी मम्मा के बारे में बताया की किस प्रकार एक 12 वर्ष की कन्या ने मम्मा तक का सफर तय किया। जिंस कन्या को उसकी माँ भी मम्मा कहकर बुलाती हो सोचो उनका व्यक्तित्व कितना महान होगा मम्मा का जीवन सभी के लिए एक उदाहरण मुहूर्त है। कार्यक्रम में भाई बहनों ने अपना अपना आध्यात्मिक अनुभव भी बताया और फिर सभी ने मिलाकर राजयोग मेडिटेशन किया फिर सभी भाई बहनों को बीके सुनीता दीदी ने मम्मा का फोटो और भोग (प्रसाद) दिया और सभी भाई बहनों ने ब्रम्हा भोजन ग्रहण कर विदाई ली ।








कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें