अपनी अपनी ब्रांच ना बैठने वाले कर्मचारियों को ब्रांच में बैठने के लिए उठी मांग
BHK NEWS HIMACHAL
हिमाचल प्रदेश राज्य ब्यूरो प्रमुख (प्रकाश चन्द शर्मा)-: ज़िला मण्डी के बल्ह मण्डल की ग्राम पंचायत सरध्वार में तीन ऐसी ब्रांच सरकार के द्वारा खोल दी गई है, जिनमें एक जल शक्ति, बिजली बोर्ड, लोक निर्माण विभाग की है। लेकिन उन ब्रांचों में दो कनिष्ठ अभियंता आज तक उनमें नहीं बैठते है। लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता ब्रांच में कभी कभी आते है। जल शक्ति विभाग और बिजली बोर्ड के कनिष्ठ अभियंता तो अपनी अपनी ब्रांच में आते ही नहीं यह कहना है लोगों तथा ग्राम पंचायत प्रधान पवन ठाकुर का भी अब इस मामले को लेकर ग्राम पंचायत सरध्वार के प्रधान पवन ठाकुर ने भी एक प्रेस नोट जारी कर मिडिया के माध्यम से इस मामले को उठाने का निर्णय लिया। ग्राम पंचायत सरध्वार के प्रधान पवन ठाकुर का कहना है कि जो ब्रांच खोली गई है उनमें बैठने के लिए अधिकारी को कोई पेरशानी नहीं होनी चाहिए लेकिन जो जनता को पेरशानी हो रही है उसका जवाब दे, वह ब्रांच कर्मचारी क्यू लोग अपनी समस्या को लेकर 15 किलो मीटर दूर जाएं। इन ब्रांचों के खोलने से लगभग चार से पांच पंचायतों हजारों लोगों फायदा होता है।अब उन लोगों को सब डिविजन रिवालसर जाकर अपनी समस्या का हल करने के लिए दौड़ना पड़ा रहा है, और अपनी समस्या के हल के लिए एक से दो महीने इंतजार करने पड़ा रहा है। तब भी उनकी समस्या का हल नहीं हो पा रहा है। अगर इन ब्रांचों में कनिष्ठ अभियंता आते जाते तो वह लोग उन लोगों से पता करते लेकिन इन ब्रांचों में कनिष्ठ अभियंता ना आने के कारण उनकी समस्या वैसी की वैसी रह रही है लोगों की समस्या का हल कब होगा। लेकिन उनके उच्च अधिकारी लोगों को तो अपना काम निकालना होता है। उनको क्या पड़ी है लोगों की समस्या की ये है आज के अधिकारी लोगों फिर भी हिमाचल शिखर की ओर है। इस मामले का हल जल्द से जल्द करें हिमाचल प्रदेश की सरकार। यह अपील की है ग्राम पंचायत सरध्वार प्रधान पवन ठाकुर ने मीडिया के माध्यम से।
क्या कहना है इस मामले को लेकर बिजली बोर्ड के मण्डी अधिशाषी अभियंता का
जब इस मामले को लेकर हमारी टीम ने बात कि बिजली बोर्ड ज़िला मण्डी के तहत आने वाले बिजली बोर्ड के सब डिविजन रिवालसर के तहत आने वाली बिजली बोर्ड की ब्रांच कोठीगहरी,स्थित सरध्वार को लेकर क्या बोले अधिशासी अभियंता मोहित टंडन मुझे इस मामले की कोई जानकारी नहीं है फिर भी इसकी जांच की जायगी।
क्या कहना है बिजली बोर्ड के सब डिविजन रिवालसर सहायक अभियन्ता
बिजली बोर्ड सब डिविजन रिवालसर के तहत आने वाली बिजली बोर्ड की ब्रांच कोठीगहरी,स्थित सरध्वार के कनिष्ठ अभियंता वाले मामले को लेकर जाने के लिए जब हमारी टीम ने सहायक अभियन्ता चिन्तन प्रकाश से संपर्क करना चाहा तो उन्होने फोन नहीं उठाया।
क्या कहना हैै जल शक्ति विभाग रिवालसर के सहायक अभियन्ता
जल शक्ति विभाग के सब डिविजन रिवालसर के तहत आने वाली ब्रांच सरध्वार के कनिष्ठ अभियंता वाले मामले को लेकर जाने के लिए जब हमारी टीम ने सहायक अभियन्ता प्रकाश चन्द से संपर्क किया और पूछा कि क्यू नहीं बैठते आपके जल शक्ति विभाग की ब्रांच सरध्वार में कनिष्ठ अभियंता उन्होंने कहा जल्द ही इस मामले का हल कर दिया जायेगा।
क्या कहना है जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता बग्गी का
जल शक्ति विभाग के बल्ह मण्डल के बग्गी डिवीजन के तहत आने वाली सब डिविजन रिवालसर में आने वाली ब्रांच सरध्वार के कनिष्ठ अभियंता वाले मामले को लेकर जाने के लिए जब हमारी टीम ने जल शक्ति विभाग बग्गी डिवीजन के अधिशासी अभियंता हर्ष शर्मा से संपर्क किया और पूछा कि क्यू नहीं बैठते आपके जल शक्ति विभाग की ब्रांच सरध्वार में कनिष्ठ अभियंता उन्होंने कहा जल्द ही इस मामले का हल कर दिया जायेगा। तुरंत प्रभाव से इस मामले को गंभीरता से लिया है। इसके लिए सहायक अभियन्ता से भी इस मामले को गंभीरता से लेने के लिए कहा जल शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियन्ता ने।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें