फ़ॉलोअर

सोमवार, 24 जुलाई 2023

25 को विद्युत आपूर्ति बाधित

25 को विद्युत आपूर्ति बाधित



सर्वसाधारण जनता को सूचित किया जाता है कि दिनाँक *25.07.2023* को सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक 33/11 के. वी.स्लाप्पर सबस्टेशन में मुरम्मत तथा नए कार्य किए जाएंगे तथा सभी 11 के. वी. फीडर्स में भी आवश्यक मुरमत,नए कार्य तथा फोर लेन स्थानांतरण के नए कार्य भी किए जाएंगे।

जिस कारण दिनांक *25.07.2023* सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक ध्वाल, खुराहल, नेहर, जमथल, हरनोड़ा, कशोल,बलग,सेरीकोठी, धारली, खरनी, जरल, सेरपा, सनीहन, एहन, अलसु, डेहर,स्लाप्पर, त्रिफालघाट, बरोटी, बारल, तलेली, हराबाग, नालग, चमुखा, लुहनू,चाय का डोहरा,सलवाना, बोबर, कंदार,भुवाणा, कांगू, जरोल,बरतो, बायला आदि के आस पास के सभी क्षेत्रों में बिजली बाधित रहे । 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें