कौशल विकास भत्ता योजना के विभिन्न कोर्सों के लिए 25 अगस्त करें आवेदन। अधिकतर जानकारी के लिए एडवांस टेक्नोलॉजीज कम्प्यूटर सेंटर में करें संपर्क।
कौशल विकास भत्ता योजना के विभिन्न कोर्सों के लिए 25 अगस्त करें आवेदन।
अधिकतर जानकारी के लिए एडवांस टेक्नोलॉजीज कम्प्यूटर सेंटर में करें संपर्क।
सुंदर नगर।
एडवांस टेक्नोलॉजीज कम्प्यूटर सेंटर में एडमिशन शुरू हो गई है। जिसमें ए लेवल ओ लेवल फाइनेंसियल एकाउंटिंग यूजिंग टैली विद जीएसटी पीजीडीसीए डीसीए डाटा एंट्री स्टैंनो ओर सीसीसी की एडमिशन शुरू कर दी गई हैं। इस बारे में संचालक गीता नंद ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यार्थी अपना दाखिला 30 अगस्त तक कम्प्यूटर सेंटर में ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि जो भी विद्यार्थी जमा दो कक्षा पास करने के बाद ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं या फिर पीजी कर चुके हैं। वह सभी विद्यार्थी उक्त कोर्स करने के लिए पात्र हैं।कम्प्यूटर सेंटर के संचालक गीता नंद ठाकुर ने कहा कि ओ लेवल ए लेवल पीजीडीसीए और डीसीए कोर्सों को कौशल विकास भत्ता योजना के अंतर्गत भी कर सकते हैं। कौशल विकास भत्ता योजना के अंतर्गत जो भी विद्यार्थी अपना दाखिला करवाना चाहते हैं। वह आगामी प्रक्रिया 25 अगस्त तक अवश्य पूरी करें ताकि विभिन्न सरकारी रोजगार प्राप्त करने के लिए वह इन कोर्सों में प्रवेश लें सकें। एडवांस टेक्नोलॉजी की शाखा नजदीक कोर्ट सुन्दर नगर, पुंघ नजदीक महावीर पब्लिक स्कूल सुन्दर नगर, निहरी, पांगणा में स्थित है । अधिकतर जानकारी के लिए 8544704446 01907-266265 और 299499 पर संपर्क कर सकते हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें