प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था ने शनिवार के दिन वृक्षारोपण का कार्यकरम आयोजित
BHK NEWS HIMACHAL चुनी लाल ठाकुर
प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था ने 29-07-2023 को शनिवार के दिन वृक्षारोपण का कार्यकरम आयोजित किया जिसमे प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था के सदस्य व वन विभाग के कर्मचारी ने मिलकर मेहला के समीप गोहन्ना में वृक्षारोपण किया | इस वृक्षारोपण अभियान में दाङू , रीठा , बान और मोरस के प्रजाति के पौधे रोपित किए गए| हमारा उद्देश्य सिर्फ वृक्ष लगाना नहीं बल्कि वृक्षों को बचाना व् संरक्षण देना भी है संस्था को लगता है जिस प्रकार से दुनिया में भौगोलिक परिवर्तन हो रहे हैं यह समस्त दुनिया के लिए चिंता का विषय है इसलिए आज के समय में पर्यावरण को बचाना अति आवश्यक है इसलिए हमारी संस्था का प्रयास ही नहीं पूरी कोशिश रहती है कि हम ऐसे कार्यक्रम करके पर्यावरण को बचाएं ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाएं लोगों को जागरूक करें ताकि पर्यावरण को बचाया जा सके समय-समय पर वर्षा हो पानी की किल्लत ना हो इसलिए जरूरी है हम वृक्ष लगाएं और वृक्षों को बचाए | इस मौके पर वन विभाग से वन परिक्षेत्र अधिकारी जगजीत चावला , बीट प्रभारी मोरतू विनोद राठौर , कर्म चंद , अशोक कुमार , पवन कुमार मनीष कुमार व प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था से मुकेश शर्मा , सोनू खान , पामेश शर्मा, मुश्ताक अहमद , सपना चोना , तेजस्वी चावला , ज्योतिका चौहान , शुकरदीन , दीपक भाटिया ने वृक्षारोपण किया |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें