फ़ॉलोअर

मंगलवार, 25 जुलाई 2023

*SFI ने कोटशेरा और संजौली महाविद्यालय में किया एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमला* *SFI ने शिमला में फिर दोहराया अपना रक्तरंजित इतिहास- अभाविप



*SFI ने कोटशेरा और संजौली महाविद्यालय में किया एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमला*


*SFI ने शिमला में फिर दोहराया अपना रक्तरंजित इतिहास- अभाविप*





---------------------------------------

*दिनांक - 25/07/2023*

अपने रक्तरंजित इतिहास को दोहराते हुए एक बार फिर SFI के कार्यकर्ताओं ने कोटशेरा व संजौली में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं पर तेजधार हथियारों से हमला किया है जिसमें विद्यार्थी परिषद के कई कार्यकर्ता घायल हुए हैं | पहली घटना सुबह कोटशेरा कॉलेज की है जब विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता सुबह करीब 9 बजे होटल सीसील से नीचे कॉलेज की तरफ जा रहे थे इतने में SFI के कुछ कार्यकर्ताओं  ने उनका रास्ता रोका और गाली गलौज करना शुरू कर दी और तेजधार हथियारों से ABVP के कार्यकर्ताओं पर हमला कर दिया जिसमें कई कार्यकर्ता जख्मी हुए हैं | 

 कोटशेरा इकाई अध्यक्ष सुशील शर्मा ने बताया के 24 जुलाई को परिसर खुले हैं और इसके चलते महाविद्यालय में आने वाले नए विद्यार्थियों का स्वागत करने के लिए विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता सुबह जल्दी कैंपस में आए थे और इतने मैं एसएफआई के कुछ बाहरी गुंडे जो कि कैंपस के भी नहीं थे उन्होंने तेजधार हथियार निकाल कर कार्यकर्ताओं को पर हमला कर दिया जिस कारण विद्यार्थी परिषद के बहुत से कार्यकर्ता जख्मी हुए हैं।

 द दूसरी घटना संजौली महाविद्यालय की है जब 4 बजे के करीब कुछ कार्यकर्ता महाविद्यालय से वापिस जा रहे थे तो SFI के कार्यकर्ताओं बाहर के गुंडे और कुछ परिसर के कार्यकर्ताओं को बुलाकर  फिर से ABVP के कार्यकर्ताओं पर गाली गलौज की व  तेजधार हथियारों से हमला कर दिया | विद्यार्थी परिषद जिला संयोजक दुशाला संस्टा ने कहा ऐसा फाइल पिछले कई दिनों से शिमला शहद के शिक्षण संस्थानों का माहौल खराब करने की कोशिश कर रही थी और जिसकी शुरुआत उन्होंने कोटशेरा महाविद्यालय से करके संजौली महाविद्यालय में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को मारकर अंजाम दिया है उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाई है कि विद्यार्थी परिषद शिमला इकाई इस घटना का विरोध करती है तथा ये मांग करती है मामले में संलिप्त सभी आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही की जाए।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें