राष्ट्रीय सेवा योजना इनिट तथा रोवर्स और रेंजर्स ने Campus beautification के तहत कॉलेज के परिसर को साफ किया।
राष्ट्रीय सेवा योजना इनिट तथा रोवर्स और रेंजर्स ने Campus beautification के तहत कॉलेज के परिसर को साफ किया।
एन. एस. एस. यूनिट के लगभग १० स्वयंसेवियों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की तथा साथ ही रोवर्स और रेंजर्स के लगभग 30 बच्चों ने इसमें भाग लिया।
दोनों ही इनिट के बच्चों ने महाविद्यालय के बगीचे में उगी घास को काय तथा साथ ही साथ फूलों की क्यारियों को मी संवारा
इस कार्य को एन.एस.एस तथा शेर्वस और रेंजर्स यूनिट की प्रबंधक प्रो० उज्जवल राठौर तथा मु प्रो० सुचित्रा शर्मा की देखरेख में किया गया। प्रो० अनिन, प्रो० प्रवीण शर्मा, प्रो० मोनिका ने भी अपना सराहनीय योगदान दिया।
एन. एस.एस प्रबंधक तथा रोवर्स और रेंजर्स प्रबंधक
ने बच्चों को अपने कर्तव्यों का अहसास दिला कर बच्चों को हर परिस्थिति में कार्य करने की प्रेरणादी कार्य के दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० दीपक शर्मा ने बच्चों को प्रोत्साहित किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें