फ़ॉलोअर

रविवार, 27 अगस्त 2023

*बाढ़ प्रभावित लोगो की मदद के लिए आगे आया हराबाग युवक मंडल*

 *बाढ़ प्रभावित लोगो की मदद के लिए आगे आया हराबाग युवक मंडल* 




यादविंद्र कुमार सुंदरनगर 


हिमाचल प्रदेश प्राकृतिक आपदा के कारण त्रहिमाम कर रहा है हर तरफ़ भयंकर तबाही का मंजर देखने को मिला चाहे वो कुल्लू मनाली हो या कोई और ज़िला ! 

इस प्राकृतिक आपदा से कई लोग बेघर हो गए तो कई लोगो ने अपने खो दिए  


इसी बीच ज़िला मंडी के सुंदरनगर के गुगान गाँव में भी भारी नुक़सान देखने को मिला   बहुत से लोग बेघर हो गए तो कई लोगो ने अपने खो दिए 


इस गाँव के प्रभावित लोगो की मदद के लिए हाराबाग युवक मंडल के युवा साथी आगे आए और प्रभावित लोगो को राशन और अन्य सहायक मदद प्रदान कर रहे है 

युवक मंडल के प्रधान रिंकु ने कहा कि इस आपदा की घड़ी में सबको आगे आना चाहिए और प्रभावित लोगो की मदद करनी चाहिए







कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें