त्रिवेणी स्थल रिवालसर में हुई ह्युमन राइट्स सेल (कांग्रेस) के बल्ह ब्लॉक की बैठक
मंडी रिवालसर अजय सूर्या :- रिवालसर में मानव अधिकार सेल (कांग्रेस) की बल्ह मंडल की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जिला अध्यक्ष मण्डी सतीश कुमार ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य शासन एवं प्रशासन को पुर्व में वर्षा-प्रकोप, आपदा से हुए नुकसान को लेकर अवगत कराना है बैठक में विभिन्न क्षेत्रों के लोगों जिसमें चमन शर्मा (जिला-प्रवक्ता मण्डी ह्यूमन राइट्स) बल्ह ब्लॉक के अध्यक्ष पवन कुमार महासचिव डिम्पल कुमार ,DAG संस्था के अध्यक्ष व व्यापार मंडल प्रधान नरेश शर्मा,प्रथम श्रेणी ठेकेदार योगराज शर्मा, जल-रक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष ज्वालूराम, किशोरी लाल गगन,डोलमा, टशी साक्षी आपदा पीड़ित संतराम व अन्य आपदा-पीडितों ने हिस्सा लिया जिला अध्यक्ष ,प्रवक्ता व मंडल अध्यक्ष ने संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा कि यह सेल मानव के अधिकारों के लिए संघर्ष करते आया है और आगे भी करेगा पीड़ितों को शासन और प्रशासन के ध्यान में लाकर उन्हे सामाजिक न्याय, सरकारी सहायता व अधिकार दिलाना सेल की प्राथमिकता रहेगी साथ ही जिला अध्यक्ष ने सीमावर्ती पंचायतों रियुर, सर्कीधार, लोअर रिवालसर,दुसरा खाबू, सरध्वार, दरव्यास, कोठी गैहरी आदि की कार्यकारिणी जल्द से जल्द गठन करने का आह्वान किया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें