मंगलवार, 22 अगस्त 2023

एबीवीपी एचपीयू इकाई ने करवाया संगोष्ठी का आयोजन* *विश्व उद्यमिता दिवस के उपलक्ष्य पर "स्वावलंबी भारत के निर्माण में छात्रों एवं युवाओं की भूमिका" पर संगोष्ठी का आयोजन*

 *एबीवीपी एचपीयू इकाई ने करवाया संगोष्ठी का आयोजन*



*विश्व उद्यमिता दिवस के उपलक्ष्य पर "स्वावलंबी भारत के निर्माण में छात्रों एवं युवाओं की भूमिका" पर संगोष्ठी का आयोजन*






__________



*तिथि : 22/08/2023*


    

  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई द्वारा *विश्व उद्यमिता दिवस* के उपलक्ष्य पर संगोष्ठी "स्वावलंबी भारत के निर्माण में छात्रों एवं युवाओं की भूमिका" का आयोजन किया गया | इस संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में विजय शर्मा ( आचार्य वाणिज्य विभाग हि.प्र. वि.वि ) और विशिष्ट अतिथि के रूप में गौरव अत्रि ( प्रांत संगठन मंत्री,अभाविप हि.प्र. ) मौजूद रहे | संगोष्ठी में मौजूद कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए विजय शर्मा ने कहा है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही समाज में मौजूद समस्याओं के साथ साथ उनके समाधान के लिए सुझाव प्रदान करने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाता रहा है। उन्होंने कहा कि आज हमारे देश की जनसंख्या 140 करोड़ के पार जा पहुंची है लेकिन प्रत्येक व्यक्ति को सरकारी नौकरी उपलब्ध करवाना किसी भी सरकार के बस की बात नहीं है | उन्होंने कहा कि आज हमें आत्मनिर्भर बनने की जरुरत है | विजय शर्मा ने कहा कि भारत के आत्मनिर्भर होने का सपना हमारी युवा पीढ़ी ही साकार कर सकती है। जरूरत है कि युवा सकारात्मक सोच के साथ देश के साथ कदम से कदम मिलाकर बढ़ते हुए राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान दें। राष्ट्र की युवा शक्ति को आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में एक मजबूत आधार स्तंभ के रूप में संकल्प पूर्वक आगे आने की आवश्यकता है। नए भारत के निर्माण के लिए आज की युवा पीढ़ी की स्किल व कार्य-कौशल्य को विकसित कर राष्ट्र के उत्थान हेतु समर्पित करने की आवश्यकता है। 


कार्यक्रम में मौजूद युवाओं को सम्बोधित करते हुए गौरव अत्रि ने कहा कि हम सब जानते हैं कि प्रत्येक वर्ष विश्व उद्यमिता दिवस 21 अगस्त को मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य युवा में रोजगार के एक संभावित माध्यम के रूप में उद्यमिता की दृष्टि को बढ़ावा देना है और नए उद्यमियों का समर्थन करना है। उन्होंने कहा कि एनईपी 2020 ने छात्रों के सम्पूर्ण विकास को प्राथमिकता देने के लिए पूरी तरह से एजुकेशनल लैंडस्केप की स्थापना करने पर ध्यान केंद्रित किया है, ताकि उद्योग के लिए तैयार जगह बन सके जो वैश्विक उद्योग की आवश्यकताओं को पूरा करने में सहायक हो। इसके साथ ही एनईपी में उद्यमिता और स्टार्टअप एकोसिस्टम को बेहतर बनाने की दिशा में भी ध्यान केंद्रित किया गया है । गौरव अत्री ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे अधिक संख्या वाला देश बन चुका है और ऐसे में बेरोजगारी भी भारत मे बढ़ रही है , सरकार हर व्यक्ति को नोकरी देने में भी कहीं न कही कामयाब नहीं होती दिख रही है, ऐसे में हम सभी युवाओं को आत्मनिर्भर बनने की आवश्यकता है, इसी उद्देश्य से विद्यार्थी परिषद ने पुरे देश मे स्वावलम्बी भारत अभियान के तहत आज विश्व उद्यमिता दिवस 21 अगस्त से  लेकर 5 सितंबर तक पूरे देश भर में उद्यमिता पखवाड़े का आयोजन करने जा रही है जिसके तहत पूरे देश भर में संगोष्ठी एव विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं एवं छत्रों को स्वावलम्बी एवं आत्मनिर्भर बनकर स्वरोजगार तैयार करने के बारे में जागरूक किया जाएगा ।



कार्यक्रम के अंत में इकाई मंत्री इंद्र नेगी ने कार्यक्रम में मौजूद सभी का धन्यवाद व्यक्त करते हुआ कहा कि आज हमें आत्मनिर्भर बन देश के विकास में सहयोग करने की आवश्यकता है | उन्होंने कहा कि युवा ही किसी देश की सबसे बड़ी ताकत है अगर देश का युवा सही दिशा में बढ़े और उन्हें समय समय पर उचित मार्गदर्शन मिले तो वह दिन दूर नहीं ज़ब हमारा देश पुनः विश्व गुरु भारत बन कर उभरेगा |





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें