फ़ॉलोअर

बुधवार, 2 अगस्त 2023

हाटेशवरी माता मंदिर हटगढ़ दयारगी में इंटक संगठन की बैठक हुई जिसमें इंटक संगठन के जिला अध्यक्ष

 हाटेशवरी माता मंदिर हटगढ़ दयारगी में इंटक संगठन की बैठक हुई जिसमें इंटक संगठन के जिला अध्यक्ष मौजूद रहे 



BHK NEWS Himachal 

आज हाटेशवरी माता मंदिर हटगढ़ दयारगी में इंटक संगठन की बैठक हुई जिसमें इंटक संगठन के जिला अध्यक्ष श्री वाई पी कपूर जी, जिला महामंत्री श्री नरेश शर्मा जी, श्री सोहन सिंह बी बी एम बी के इंटक के डिप्टी सेक्रेटरी,नाचन इंटक अध्यक्ष श्री दिवान शर्मा, अन्य पदाधिकारी श्री युधिष्ठिर शर्मा, श्री विजय शर्मा जी मौजूद रहे। इस बैठक में बिजली विभाग में कार्यरत बिल बितरण करने वाले कर्मचारी वर्ग की युनियन बनाई गई। और यूनियन कीार्यकारिणी के पदाधिकारियों का चयन किया गया यूनियन के प्रधान पंकज कुमार चुने गए व उपाध्यक्ष दिनेश कुमार सेक्रेटरी कमलेश कुमार विजय कुमार  कोसा अध्यक्ष नीतीश कुमार मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र और भीम सिंह और मुख्य सलाहकार पम्मी राजेश और रूप सिंह चुने गए यूनियन के प्रधान पंकज कुमार का कहना है कि वे सभी कर्मचारियों  की मांगों को लेकर सरकार के समक्ष रखेंगे  प्रधान पंकज कुमार का कहना है कि वह कर्मचारियों का शोषण बर्दाश्त नहीं करेंगे यूनियन से जुड़े सभी कर्मचारियों के हितों का ख्याल रखा जाएगा ।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें