फ़ॉलोअर

मंगलवार, 1 अगस्त 2023

*2 अगस्त को हटगढ़ में इंटक संगठन की बैठक*

 *2 अगस्त को हटगढ़ में इंटक संगठन की बैठक*




यादविंद्र कुमार नेरचौक। 

नाचन इंटक अध्यक्ष दीवान चंद शर्मा ने बताया कि  2 अगस्त को हाटेशवरी माता मंदिर हटगढ़ दयारगी में इंटक संगठन की बैठक रखी गई है। इसमें मुख्यतः दो तीन विषयों पर चर्चा की जानी है। कर्मचारी बिजली विभाग में कार्यरत हैं। जो घर घर जाकर बिल देने का काम करते हैं। लेकिन बड़े खेद की बात है कि इनके भविष्य को लेकर कोई नियम नहीं है। चार पांच महीने तक इनको वेतन नहीं मिलता है। इसी तरह जल शक्ति मंडल बगी से सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को भी अनदेखी का शिकार बनाया गया है। इनकी मांग पर भी चर्चा होगी तथा जो आवश्यक होगा ।वह कदम उठाया जाएगा। इसके अलावा पुर्व में आउटसोर्स पर रखे गए पम्प चालकों को हटा दिया गया है।इस विषय पर भी चर्चा की जानी है।सभी से आग्रह किया है कि इस बैठक में जरुर भाग लें। इस बैठक में इंटक संगठन के जिला अध्यक्ष वाई पी कपूर और जिला मंडी में इंटक संगठन के महामंत्री नरेश शर्मा भी भाग लेंगे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें