*विश्व उद्यमिता दिवस पर अभाविप ने आर्यावर्त संस्थान में किया संगोष्ठी का आयोजन*
*विश्व उद्यमिता दिवस पर अभाविप ने शिमला में किया उद्यमिता पखवाड़े का आगाज*
दिनांक _ 21/08/2023
_________________________________
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिमला जिला द्वारा 'विश्व उद्यमिता दिवस' के अवसर पर आर्यावर्त संस्थान में संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें विशेष रूप से अभाविप हिमाचल प्रदेश के प्रदेश संगठन मंत्री श्री गौरव अत्री जी उपस्थित हुए।
विश्व उद्यमिता दिवस अवसर पर आज आर्यव्रत संस्थान तारा हॉल शिमला में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा स्वाबलंबी भारत अभियान के तहत संगोष्ठी का आयोजन किया गया इस अवसर पर विशेष रूप से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश संगठन मंत्री श्री गौरव अत्री तथा संस्थान के ललित शर्मा की उपस्थिति रहीं।
गौरव अत्री ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे अधिक संख्या वाला देश बन चुका है और ऐसे में बेरोजगारी भी भारत मे बढ़ रही है , सरकार हर व्यक्ति को नोकरी देने में भी कहीं न कही कामयाब नहीं होती दिख रही है, ऐसे में हम सभी युवाओं को आत्मनिर्भर बनने की आवश्यकता है, इसी उद्देश्य से विद्यार्थी परिषद ने पुरे देश मे स्वावलम्बी भारत अभियान के तहत आज विश्व उद्यमिता दिवस 21 अगस्त से लेकर 5 सितंबर तक पूरे देश भर में उद्यमिता पखवाड़े का आयोजन करने जा रही है जिसके तहत पूरे देश भर में संगोष्ठी एव विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं एवं छत्रों को स्वावलम्बी एवं आत्मनिर्भर बनकर स्वरोजगार तैयार करने के बारे में जागरूक किया जाएगा ।
उन्होंने कहा कि यह अभियान पूरे प्रदेश भर में आज से शुरू हो गया है इसी के तहत आज शिमला में भी इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें