शनिवार, 19 अगस्त 2023

*अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने छात्रों को नजदीकी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देने की मांग की- करण भटनागर* *भारी बारिश और खराब सड़कों के कारण यातायात अवरुद्ध होने पर मुह्या करवाए जाएं नजदीकी परीक्षा केंद्र : अभाविप


*अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने छात्रों को नजदीकी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देने की मांग की- करण भटनागर*



*भारी बारिश और खराब सड़कों के कारण यातायात अवरुद्ध होने पर मुह्या करवाए जाएं नजदीकी परीक्षा केंद्र : अभाविप*




________________________

*तिथि : 19/08/2023*



 अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल  प्रदेश विश्वविद्यालय  इकाई अध्यक्ष कर्ण भटनागर  ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमेशा मौजूदा समस्याओं के समाधान के लिए सुझावों के साथ साथ आम छात्रों की आवाज उठाने में सक्रिय भूमिका निभाता है। इसी के संदर्भ में आज विद्यार्थी परिषद ने मुख्य परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन के माध्यम से हिमाचल प्रदेश की वर्तमान स्थिति के ऊपर ध्यान केंद्रित करवाया। तथा आम छात्रों के हित में एक बार पुनः अपनी आवाज उठाते हुए प्रदेश की परिस्थिति देखते हुए मांग की है,‌ कि पिछले सप्ताह में प्रदेश भर को प्राकृतिक आपदा का सामना करना पड़ा। ऐसे में प्रदेश  भारी नुकसान से उभरा नही है , प्रदेश ने अपने अनेक संसाधनों को भी खोया है। बहुत से स्थानों की सड़के तो , बहुत से स्थान अभी भी डूबे देखने को मिल रहे हैं। 



शिमला जैसे पहाड़ी इलाकों में भी अनेक जगह की सड़के टूट चुकी हैं ऐसे ही प्रदेश भर का परिदृश्य है। अधिकांश छात्र तथा उनके अभिभावक ऐसी कठिन  घड़ी में सहमे हुए थे, तथा लगभग सभी छात्र अपने अपने घरों को या सुरक्षित स्थानों पर चले गए हैं। जिस कारण से वह परीक्षा देने के लिए तो सामर्थ्य रख रहे हैं, परंतु उनके लिए शिमला आना संभव नहीं है ।



इसलिए विद्यार्थी परिषद मांग करती है कि सभी छात्रों को भारी बारिश और रास्ते बंद होने के कारण नजदीकी परीक्षा केंद्रों में परीक्षा देने की छूट प्रदान की जाए। जिस से छात्र सुरक्षित स्थानों पर और अपने घरों से परीक्षा दे सकें।



अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्वविद्यालय इकाई शिमला विश्विद्यालय प्रशासन से मांग करती है कि आम छात्रों के हित की बात शीघ्र से अमल में लाई जाए तथा छात्रों को सुविधा उपलब्ध करवाई जाए।






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें